राकांपा शरद पवार गुटा का सरकार के खिलाफ जिलाधिकारी कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन (सौजन्य-नवभारत)
Akola News: महाराष्ट्र के किसानों को लेकर राज्य सरकार गंभीर नहीं है। महायुति सरकार पर झूठे कृषि पैकेज का आरोप लगाते हुए उसके निषेध में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी शरद पवार गुट द्वारा जिलाधिकारी कार्यालय के सामने काली दीवाली आंदोलन किया गया। पार्टी के जिलाध्यक्ष संग्राम गावंडे और महानगराध्यक्ष रफीक सिद्धिकी के नेतृत्व में करीब 4 से 5 घंटों तक पहले मौन आंदोलन किया गया। उपस्थित सभी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने काली पट्टी तथा झंडे और बैनर लेकर सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया।
एनसीपी शरद गुट ने आरोप लगाया कि, सरकार द्वारा घोषित किया गया 36 हजार 500 करोड़ का कृषि पैकेज पूरी तरह से झूठा तथा गुमराह करने वाला है। क्योंकि यह मदद किसानों तक पहुंची ही नहीं है। अत्यधिक बारिश और नैसर्गिक विपत्ति के कारण किसानों को तुरंत आर्थिक मदद सरकार ने देनी चाहिए। जिलाधिकारी कार्यालय के सामने जोरदार नारेबाजी और निदर्शन करने के बाद एक निवेदन भी जिलाधिकारी को सौंपा गया।
एनसीपी शरद पवार गुट ने सरकार से मांग की है कि किसानों को प्रति हेक्टेयर 50 हजार रु. आर्थिक मदद देनी चाहिए। जिन क्षेत्रों में खेतों की जमीन की मिट्टी बह गयी है वहां प्रति हेक्टेयर 4 से 4.50 लाख रु. की मदद सरकार ने देनी चाहिए, इसी तरह कुओं के लिए 1.50 लाख और घरों के लिए 2.50 लाख की मदद देनी चाहिए। इसी तरह तुरंत किसानों के लिए कर्जमाफी की घोषणा होनी चाहिए।
फसल बीमा ट्रीगर पुन: शुरू कर के प्रत्यक्ष नुकसान भरपाई देनी चाहिए। इस अवसर पर एनसीपी शरद पवार गुट के जिलाध्यक्ष संग्राम गावंडे ने कहा कि, देखा जाए तो सरकार ने दीपावली से पहले ही किसानों को नुकसान भरपाई देनी चाहिए थी लेकिन सरकार सिर्फ आश्वासन देती रही। इसलिए किसानों को काली दिवाली मनानी पड़ रही है।
यह भी पढ़ें – Vidarbha Chamber: स्थानीय व्यापारियों से ही सामान खरीदें, विदर्भ चेम्बर की नागरिकों से अपील
पार्टी के महानगराध्यक्ष रफीक सिद्दिकी ने कहा कि, सरकार ने किसानों की समस्याओं को हल करने के लिए तुरंत निर्णय लेना चाहिए अन्यथा एनसीपी शरद पवार गुट द्वारा तीव्र आंदोलन शुरू किया जाएगा। इस तीव्र निदर्शन कार्यक्रम में पार्टी के पदाधिकारी तथा कार्यकर्ता शामिल हुए। पहले मौन आंदोलन किया गया, फिर सरकार के खिलाफ जमकर घोषणाबाजी की गयी।
इस अवसर पर पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष श्याम अवस्थी, प्रा।विश्वनाथ कांबले, डा।आशा मिरगे, आनंद वानखड़े, सैयद यूसुफ अली, देवा टाले, विशाल गावंडे, गणेश राऊत, अजय पागृत, सतीश गावंडे, किरण ठाकरे, श्रेयश चौधरी, महेमूद खान पठान, पापाचंद्र पवार, एड।संदीप तायड़े, शौकत अली, रुपेश कांबले, सुगत तायड़े, विद्या अंभोरे, सरला वरघट के साथ साथ बड़ी संख्या में पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही। मातृशक्ति की भी काफी उपस्थिति रही।