अकोला मनपा चुनाव (सौजन्यः सोशल मीडिया)
Akola News: अकोला महानगरपालिका चुनावों को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग ने राज्य की सभी 29 महानगरपालिकाओं की समीक्षा बैठक आयोजित की। इस बैठक में अकोला मनपा की मतदाता सूची पर प्राप्त आपत्तियों और सुझावों पर विस्तृत चर्चा की गई।
आयोग के अनुसार मतदाता सूची से संबंधित सभी आपत्तियों का निपटारा 10 दिसंबर तक कर दिया जाएगा। इस संबंध में विस्तृत जानकारी मनपा आयुक्त एवं प्रशासक डॉ. सुनील लहाने ने साझा की।
चुनाव की आदर्श आचार संहिता 15 से 20 दिसंबर के बीच लागू होने की प्रबल संभावना जताई जा रही है। राज्य की 29 महानगरपालिकाओं का कार्यकाल लगभग चार वर्ष पहले ही समाप्त हो चुका है।
इसी के अनुसार मनपा क्षेत्र की मतदाता सूची को अपडेट करने की प्रक्रिया प्रशासनिक स्तर पर तेज़ कर दी गई है। मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 22 दिसंबर 2025 तक करना अनिवार्य है। मनपा प्रशासन ने चुनावी तैयारियां शुरू कर दी हैं और चुनाव विभाग ने संबंधित कामकाज गति से शुरू कर दिया है।
ये भी पढ़े: फैशन का रूप ले चुका ईयरफोन, कान की समस्या से जुझ रहे युवा, बहरापन और डिप्रेशन की बढ़ी समस्याएं
नगर परिषद और नगर पंचायत के अधिकांश चुनाव संपन्न हो चुके हैं, जबकि कुछ क्षेत्रों में मतदान 20 दिसंबर को आयोजित होगा। इसके परिणाम 21 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे। इसके बाद जिला परिषद और पंचायत समिति चुनाव की भी संभावना है, लेकिन फिलहाल मनपा चुनावों की घोषणा की संभावना सबसे अधिक मानी जा रही है।
इसी कारण राज्य निर्वाचन आयोग ने मनपा आयुक्तों की तात्कालिक बैठक बुलाई, जिसमें मतदाता सूची पर आई आपत्तियों और सुझावों पर विस्तार से चर्चा की गई।