अकोला में साड़ियां जलाती महिलाएं (सोर्स: सोशल मीडिया)
Akola Municipal Corporation Election: अकोला नगर निगम चुनाव के प्रचार के अंतिम दिन सियासत उस समय गरमा गई, जब वार्ड नंबर 4 में वोटर्स को रिझाने की कोशिश उल्टी पड़ गई। एक उम्मीदवार द्वारा बांटी गई साड़ियों की गुणवत्ता इतनी खराब थी कि महिलाओं ने गुस्से में आकर उनकी सार्वजनिक रूप से होली जला दी।
अकोला मनपा चुनाव के प्रचार का आखिरी दौर चल रहा था और हर उम्मीदवार मतदाताओं को साधने की जुगत में लगा था। इसी बीच वार्ड क्रमांक 4 के ताथोड नगर परिसर में एक चौंकाने वाला नजारा देखने को मिला। जानकारी के मुताबिक, मंगलवार शाम को अज्ञात उम्मीदवार की ओर से महिला मतदाताओं के घरों के बाहर साड़ियों के पैकेट चुपचाप रखवा दिए गए थे। लेकिन जैसे ही महिलाओं ने ये पैकेट खोले, उनका उत्साह आक्रोश में बदल गया। साड़ियों की गुणवत्ता इतनी निम्न स्तर की थी कि महिलाओं ने इसे अपना अपमान समझा।
वितरित की गई साड़ियों को देख महिलाओं का पारा चढ़ गया। नाराज महिलाओं ने एकत्रित होकर उम्मीदवार के खिलाफ नारेबाजी की। विरोध प्रदर्शन के दौरान कुछ महिलाओं ने साड़ियों के टुकड़े-टुकड़े कर दिए, तो कुछ ने उन्हें एक जगह इकट्ठा कर आग के हवाले कर दिया। ताथोड नगर की महिलाओं का कहना है कि चुनाव के समय इस तरह के घटिया प्रलोभन देकर उन्हें खरीदा नहीं जा सकता। यह घटना पूरे अकोला शहर में जंगल की आग की तरह फैल गई है और सोशल मीडिया पर भी इसकी खासी चर्चा हो रही है।
इस घटना के बाद शहर के राजनीतिक गलियारों में खलबली मची हुई है। हालांकि साड़ियां बांटने वाले उम्मीदवार का नाम अभी तक आधिकारिक तौर पर सामने नहीं आया है, लेकिन स्थानीय स्तर पर कयासों का दौर जारी है। वार्ड क्रमांक 4 में इस बार मुकाबला बेहद कड़ा है, जहां त्रिकोणीय और चतुष्कोणीय टक्कर देखने को मिल रही है। ऐसे में हार-जीत के डर से उम्मीदवारों द्वारा अपनाए जा रहे ये हथकंडे अब उनके लिए जी का जंजाल बनते दिख रहे हैं।
यह भी पढ़ें:- ‘हमारी बिल्ली हमीं से म्याऊं?’ MNS नेता का BJP पर तीखा वार, बाला नांदगांवकर बोले- भाजपा को हमने बड़ा किया
चुनाव प्रचार के अंतिम समय में हुई इस घटना ने पुलिस और चुनाव आयोग के सतर्कता दल (Flying Squad) की कार्यप्रणाली पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं। अकोला के विभिन्न प्रभागों में चुनावी जंग बेहद रोमांचक मोड़ पर है। एक ओर उम्मीदवार हर संभव तरीके से मतदाताओं का समर्थन हासिल करने की कोशिश कर रहे हैं, वहीं दूसरी ओर ताथोड नगर की महिलाओं ने यह साफ कर दिया है कि वे किसी भी तरह के प्रलोभन में आने वाली नहीं हैं। इस विरोध के बाद अब अन्य उम्मीदवारों में भी हड़कंप मचा हुआ है।