
स्थानीय निकाय चुनाव की तैयारी पूरी (सौजन्यः सोशल मीडिया)
Akola News: स्वराज्य संस्था चुनाव-2025 को पारदर्शक, निष्पक्ष और भयमुक्त वातावरण में कराने हेतु अकोला पुलिस दल पूरी तरह तैयार है। इसी संदर्भ में पुलिस अधीक्षक अर्चित चांडक के मार्गदर्शन में विजय हॉल, अकोला में मासिक अपराध समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में सभी उपविभागीय पुलिस अधिकारी, पुलिस स्टेशन प्रभारी और शाखा प्रभारी उपस्थित रहे।
महाराष्ट्र राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा 4 नवंबर से आदर्श आचार संहिता लागू की गई है। पुलिस महानिदेशक, महाराष्ट्र राज्य के निर्देशानुसार अकोला पुलिस ने कानून व्यवस्था बनाए रखने और आचार संहिता के सख्त पालन हेतु कई ठोस उपाय किए हैं। जिले के अपराधी प्रवृत्ति के व्यक्तियों, फरार और जमानत या पैरोल पर छूटे आरोपियों पर विशेष निगरानी रखी जा रही है। लंबित वारंट और समन की त्वरित अमल की जा रही है।
नकद राशि, शराब या अन्य वस्तुओं के वितरण पर सख्त निगरानी रखी जा रही है। बैंकों और वित्तीय संस्थाओं के साथ समन्वय कर संदिग्ध लेन-देन पर नजर रखी जा रही है।
अकोला पुलिस ने स्पष्ट किया है कि निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करने के लिए सभी नागरिकों का सहयोग आवश्यक है। दिए गए निर्देशों का सख्ती से पालन करें और लोकतंत्र के इस पर्व को शांतिपूर्ण और गरिमामय बनाएं।
अकोला पुलिस दल ने सभी नागरिकों से अपील की है कि वे भयमुक्त वातावरण में अपने मताधिकार का प्रयोग करें और किसी भी प्रकार के प्रलोभन या दबाव में न आएं। यदि कोई व्यक्ति मतदाताओं को प्रभावित करने का प्रयास करता है, जैसे कि पैसे या शराब का वितरण, धमकी देना या अन्य अवैध गतिविधि करता है, तो नागरिक तुरंत नजदीकी पुलिस स्टेशन या जिला स्तरीय शिकायत निवारण कक्ष या पुलिस नियंत्रण कक्ष (112) से संपर्क करें। सूचना देने वाले का नाम गोपनीय रखा जाएगा।
ये भी पढ़े: लाडली बहन की ई-केवायसी ने बढ़ाई हलचल, पातुर तहसील के सेतू केंद्रों पर महिलाओं की लंबी कतारें
अवैध हथियार रखने वालों, शराब बनाने, बेचने और परिवहन करने वालों पर छापेमारी कर मामले दर्ज किए जा रहे हैं। सभी वैध शस्त्रधारकों को अपने हथियार नजदीकी पुलिस स्टेशन में जमा करने के निर्देश दिए गए हैं।
जिलेभर में फ्लाइंग स्क्वॉड और स्टैटिक सर्वेक्षण टीमों की तैनाती की गई है। ये दल वाहनों की जांच कर नकदी, शराब और अन्य संदिग्ध वस्तुओं की आवाजाही पर कार्रवाई करेंगे। महत्वपूर्ण कार्यक्रमों, सभाओं और रैलियों की वीडियो निगरानी की जाएगी।






