AIMIM का विरोध प्रदर्शन
AIMIM’s Agitation Over Housing Scheme: अकोला में प्रधानमंत्री आवास योजना में हो रहे कथित अन्याय के विरोध में ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) पार्टी का बेमियादी अनशन अकोला महापालिका कार्यालय के समक्ष लगातार जारी है।
आंदोलन को तीन दिन बीत जाने के बावजूद प्रशासन की ओर से कोई ठोस प्रतिक्रिया न मिलने पर कार्यकर्ताओं ने प्रतीकात्मक रूप से “भैंस के सामने बीन बजाओ आंदोलन” कर निष्क्रिय प्रशासन के खिलाफ अनोखा विरोध दर्ज कराया। कार्यकर्ताओं का कहना है कि प्रशासन बहरा बन गया है, इसलिए अब वे बीन बजाकर उसे जागृत करने का प्रयास कर रहे हैं।
इस आंदोलन का नेतृत्व मोहम्मद मुस्तफा, आसिफ अहमद खान और जावेद पठान ने किया। आंदोलन में शेख वसीम, अब्दुल नासिर, रियाज अहमद, चांद खान, रहमत खान, मोहम्मद इलियास, उजैर खान लोधी, शेख एजाज कादरी, अयाज कुरैशी, सादिक खान, फिरोज खान, अब्दुल साजिद सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
ये भी पढ़ें : चुनाव से पहले कांग्रेस में खुली गुटबाजी! केदार और सपकाल आमने-सामने, 550 उम्मीदवारों के लिए इंटरव्यू
इस दौरान जोरदार नारेबाजी भी की गई और प्रशासन से मांग की गई कि प्रधानमंत्री आवास योजना में पात्र लाभार्थियों को न्याय दिया जाए। पार्टी कार्यकर्ताओं ने स्पष्ट किया कि जब तक प्रशासन उचित निर्णय नहीं लेता, तब तक उनका अनशन जारी रहेगा। आंदोलन ने स्थानीय स्तर पर राजनीतिक और सामाजिक हलचलों को गति दी है।