अकोला मनपा (सौ. सोशल मीडिया )
Akola News In Hindi: अकोला महानगरपालिका ने चेतावनी दी है कि जिन नलधारकों पर जलकर बकाया है और उन्होंने बकाया राशि का भुगतान नहीं किया, उनके जल कनेक्शन को अगले सप्ताह से प्रशासनिक कार्रवाई के तहत खंडित किया जाएगा।
इसके साथ ही जिन मनपा कर्मियों पर जल कर की राशि बकाया है उन पर भी सख्त कदम उठाए जाएंगे, यह निर्देश मनपा आयुक्त की ओर से दिए गए हैं। मनपा के जलापूर्ति विभाग ने बताया कि संपत्ति कर और जलकर मनपा के मुख्य आय स्रोत हैं। जलापूर्ति योजना ‘ना लाभ ना हानि’ के सिद्धांत पर चलाई जाती है। बावजूद इसके, नलधारकों द्वारा करोड़ों रुपये के जलकर का भुगतान न करने के कारण आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ रहा है। मनपा को प्राप्त राजस्व से शहरवासियों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई जाती हैं।
इसलिए मनपा ने स्पष्ट किया है कि शहर के पूर्व, पश्चिम, उत्तर और दक्षिण क्षेत्रों के कार्यालयों में अब नागरिकों, ठेकेदारों से कोई भी हरकत प्रमाणपत्र, देयक, निर्माण अनुमति, दाखले, शिकायत या आवेदन स्वीकार करने से पहले जल कर का पूरा भुगतान रसीद के साथ अनिवार्य रूप से प्रस्तुत करना होगा। विशेष रूप से जिन नलधारकों पर पांच हजार रु या उससे अधिक जल कर की राशि बकाया है, उनके जल कनेक्शन को मनपा प्रशासन द्वारा खंडित किया जाएगा।
ये भी पढ़ें :- Akola News: नहीं पूरा हुआ डिजिटल स्कूल का सपना, शालाओं में धूल खा रहे कंप्युटर
मनपा ने यह भी स्पष्ट किया है कि अकोला मनपा में कार्यरत सभी स्थायी, मानसेवी, संविदा अधिकारी, कर्मचारी, ग्राम पंचायत कर्मचारी तथा शिक्षक भी बकाया जलकर का भुगतान अनिवार्य रूप से करें। जो कर्मचारी इसका पालन नहीं करेंगे, उनके सितंबर 2025 का वेतन रोक दिया जाएगा। अकोला मनपा के जलापूर्ति विभाग के कार्यकारी अभियंता ने अपील की है कि सभी बकाया नलधारक समय पर जलकर का भुगतान करें ताकि उनके नल कनेक्शन खंडित होने जैसी अप्रिय कार्रवाई से बचा जा सके और मनपा प्रशासन को सहयोग प्रदान किया जा सके।