अकोला पुलिस की कार्रवाई (सौजन्य-नवभारत)
Akola News: अकोला जिले में अवैध देशी और गावठी शराब के कारोबार पर प्रभावी अंकुश लगाने हेतु पुलिस अधीक्षक अर्चित चांडक ने सभी उपविभागीय पुलिस अधिकारी, थाना प्रभारी और स्थानीय अपराध शाखा प्रमुख को एक दिवसीय सुनियोजित विशेष ऑपरेशन चलाने के निर्देश दिए थे।
इस आदेश के तहत जिले के सभी थाना प्रभारी और अपराध शाखा ने अपनी गुप्त यंत्रणा सक्रिय कर अवैध शराब रखने, परिवहन करने और बेचने वालों के खिलाफ गोपनीय जानकारी जुटाकर कानूनी कार्रवाई की। इस विशेष अभियान के अंतर्गत जिलेभर में अवैध शराब के खिलाफ जोरदार प्रहार किया गया। इस ऑपरेशन में कुल 90 मामले दर्ज किए गए और 90 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। साथ ही 11,39,040 रु. मूल्य की अवैध शराब जब्त कर नष्ट की गई।
इन कार्रवाइयों में अकोला शहर विभाग ने 21 मामलों में 21 आरोपी गिरफ्तार कर 1,60,195 रु. मूल्य का माल जब्त किया। इसी तरह बालापुर उपविभाग में 16 मामलों में 14 आरोपी गिरफ्तार कर 2,89,515 रु. मूल्य का माल, अकोट उपविभाग में 25 मामलों में 25 आरोपियों को गिरफ्तार कर 2,64,650 रु. मूल्य का माल, मुर्तिजापुर उपविभाग में 28 मामलों में 27 आरोपियों को गिरफ्तार कर 4,24,680 रु. मूल्य का माल, स्थानीय अपराध शाखा, अकोला में 4 मामलों में 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर 1,28,500 रु. मूल्य का माल जब्त किया है।
यह भी पढ़ें – गोवंश चोरी करने वाली गैंग अरेस्ट, एक साथ 11 मामलों का खुलासा, LCB की कार्रवाई में लाखों का माल जब्त
एलसीबी द्वारा जब्त किया गया माल उक्त क्षेत्र के उप विभाग में शामिल हैं। इस प्रकार, जिलेभर में शराब प्रतिबंध कानून के तहत 90 आरोपियों पर मामला दर्ज कर कुल 11.39 लाख रु. की अवैध शराब जब्त की गई। यह विशेष अभियान पुलिस अधीक्षक अर्चित चांडक, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बी। चंद्रकांत रेड्डी के मार्गदर्शन में सभी पुलिस उप विभागीय अधिकारी, एलसीबी के पुलिस निरीक्षक शंकर शेलके, थाना प्रभारी और पुलिस विभाग ने की है।