
Representative Pic
अकोला. यदि कोई वैक्सीन का डोज न लेनेवाला व्यक्ति या परिवार का सदस्य संक्रमित पाया जाता है, तो उसे सात दिनों के लिए क्वारंटाइन करना होगा, यह इशारा जिला प्रशासन की ओर से दिया गया है. जिससे जिला प्रशासन ने वैक्सीनेशन नहीं हुए नागरिकों से जल्द से जल्द वैक्सीन के डोज लेने की अपील की है.
राज्य में कोरोना संक्रमण के साथ ही नए ओमिक्रॉन वायरस का खतरा बढ़ने लगा है. मुंबई, पुणे, ठाणे और पालघर जिलों में बड़ी संख्या में संक्रमित मरीज मिल रहे हैं. इन शहरों से बड़ी संख्या में नागरिक जिले में आ-जा रहे हैं. नतीजतन जिले में भी कोरोना और ओमिक्रॉन वायरस के संक्रमण का खतरा बढ़ गया है. जिले में टीकाकरण की दर राज्य के मुकाबले कम है. 27 नवंबर, 2021 के राज्य सरकार के आदेश ने जिले में पूर्ण टीकाकरण की आवश्यकता को स्पष्ट किया है. जिले में कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए प्रशासन के माध्यम से टीकाकरण अभियान प्रभावी ढंग से चलाया जा रहा है. कुछ पात्र नागरिक अभी भी टीकाकरण से दूर हैं.
कोरोना और ओमिक्रॉन संक्रमण के बढ़ते जोखिम को देखते हुए टीकाकरण जरूरी है. जिन व्यक्तियों को टीके की पहली खुराक नहीं मिली है, लेकिन जिन्हें एक पंजीकृत चिकित्सा अधिकारी द्वारा प्रमाणित किया गया है, उन्हें टीका नहीं लगाया जाना चाहिए. उन व्यक्तियों के अपवाद के साथ जो टीकाकरण की दूसरी खुराक के लिए पात्र हैं, लेकिन उन्हें दूसरी खुराक नहीं मिली है यदि ऐसे व्यक्ति या उनके परिवार के सदस्य कोविड वायरस से संक्रमित हैं या ऐसे व्यक्ति कोविड पाजिटिव आनेवाले के संपर्क में आने पर यदि वे उच्च जोखिम वाली श्रेणी में आते हैं, भले ही उनमें कोई लक्षण न भी हों, तो उन्हें बिना डिस्चार्ज किए सात दिनों तक कोविड केयर सेंटर में रहना होगा. इस आदेश का उल्लंघन करने वालों को प्रावधानों के अनुसार दंडित किया जाएगा. यह आदेश जिले के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के लिए लागू हैं.
जिले में बाहर गांव से लोग विभिन्न कार्यों के लिए आते हैं. इसलिए अकोला में बाहर से संक्रमण के खतरे से इंकार नहीं किया जा सकता है. इसके लिए नागरिकों को सावधान रहने की जरूरत है, ऐसा प्रभारी जिला सर्जन डा.आरती कुलवाल ने कहा है.
अकोला जिले में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या 59,796 तक पहुंच गई है. अब तक 1,145 कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की मौत हो गई है. अब तक 57,119 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज दिया गया है. अभी 1,532 कोरोना वायरस संक्रमित सक्रिय मरीजों पर उपचार शुरू है. यह जानकारी जिला अस्पताल व सरकारी मेडिकल कालेज के सूत्रों से प्राप्त हुई है.
अब बुलढाना जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 88,844 तक पहुंच गई है. अब तक 87,113 मरीजों को डिस्चार्ज दिया गया है. अब तक कोरोना वायरस से 676 मरीजों की मौत हो गई है. अभी अस्पताल में 1055 कोरोना संक्रमित मरीजों पर उपचार शुरू है. यह जानकारी निवासी उप जिलाधिकारी ने दी है.
वाशिम जिले में अब तक कुल पाजिटिव 42,152 व्यक्ति है. जिसमें से 41,210 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज दिया गया है़ अब तक जिले में कुल 639 मरीजों की मौत दर्ज की गई है़ जिले के कोविड सेंटर में 302 मरीजों पर उपचार जारी है.






