
...तो तुम्हारे जमीन घोटाले उजागर हो जाएंगे (सौजन्यः सोशल मीडिया)
Solapur News: नगर परिषद के इच्छुक उम्मीदवारों के साक्षात्कार के दौरान सोलापुर जिले के पालकमंत्री जयकुमार गोरे ने विधायक रोहित पवार पर तीखा निशाना साधा। रोहित पवार ने कहा था कि “फडणवीस सरकार आने के बाद से जमीन घोटालों में बढ़ोतरी हुई है।”
इस आरोप का जवाब देते हुए मंत्री गोरे ने कहा “पवार से कहिए, छिपी हुई मुट्ठी सवा लाख की होती है। अगर हमने तुम्हारे जमीन घोटाले उजागर कर दिए, तो वे घोटाले तुम्हें कहां ले जाएंगे, यह तुम्हें खुद समझ नहीं आएगा।”अकलूज स्थित भाजपा कार्यालय में नगर परिषद के इच्छुक उम्मीदवारों के साक्षात्कार आयोजित किए गए थे। इस अवसर पर मंत्री गोरे ने विधायक पवार पर निशाना साधा। इस मौके पर पूर्व विधायक राम सातपुते, अकलूज भाजपा मंडल अध्यक्ष सुजयसिंह माने पाटील, शहर अध्यक्ष महादेव कावले आदि उपस्थित थे।
“सोलापुर जिले में भाजपा को भारी प्रतिसाद मिल रहा है। आने वाले चुनावों में भाजपा सबसे बड़ा दल बनकर उभरेगी। हम इस बार महायुति (महासंघ) के रूप में चुनाव लड़ने का प्रयास कर रहे हैं। सहयोगी दलों को साथ लेकर चलने की कोशिश जारी है। लेकिन जहां गठबंधन नहीं होगा, वहां हम अपने बलबूते पर चुनाव लड़ेंगे।”
अकलूज की जनता परिवर्तन चाहती है। हम अकलूज को भयमुक्त कर विकासमुखी नेतृत्व देने का प्रयास कर रहे हैं।विधायक उत्तमराव जानकर के बारे में बोलते हुए गोरे ने कहा“जानकर दिन में हम पर टीका करते हैं और रात में हमारे ही मंत्रियों से मिलने जाते हैं।”
ये भी पढ़े: चीन और कंबोडिया जाती है ठगी की रकम, नागपुर में बैंक अकाउंट फ्रॉड का पर्दाफाश, 23 गिरफ्तार
“गाड़ियां तोड़ना, टायर जलाना, भड़काऊ बयान देना ये सब बातें टालनी चाहिए। उन्होंने संयम रखकर अपनी मांग और भूमिका शांतिपूर्वक सरकार के सामने रखनी चाहिए। तभी उचित समाधान निकलेगा।”
पूर्व विधायक राम सातपुते ने कहा“मालशिरस तालुका की सभी चुनाव भारतीय जनता पार्टी पूरी ताकत से लड़ेगी। अकलूज में रुका हुआ विकास, खराब सड़कें, गुंडागर्दी, भय और व्यापारियों को हो रही परेशानी इन मुद्दों पर हम जनता से समर्थन मांगेंगे। महायुति के रूप में चुनाव लड़ने का हमारा पूरा प्रयास रहेगा। सहयोगी दलों को सीटें देने पर चर्चा चल रही है।”






