Onion Market (सोर्सः सोशल मीडिया)
Ahilyanagar Onion Prices: अहिल्यानगर जिले में दादा पाटिल शेलके एग्रीकल्चरल प्रोड्यूस मार्केट कमेटी के नेप्टी सब-मार्केट सहित जिले की सभी मार्केट कमेटियों में लाल प्याज की आवक में काफ़ी बढ़ोतरी दर्ज की गई है। बताया जा रहा है कि प्याज की कटाई इस समय जोरों पर होने के कारण आवक लगातार बढ़ रही है। गुरुवार (22) को जिले में रिकॉर्ड 1 लाख 88 हजार 336 बोरी प्याज की आवक हुई। हालांकि, पिछले कुछ महीनों से प्याज की कीमतें लगभग स्थिर बनी हुई हैं।
नेप्टी सब-मार्केट कमेटी में अहिल्यानगर, पारनेर, श्रीगोंडा, नेवासे, राहुरी सहित विभिन्न तालुकाओं से प्याज की आवक हुई। सोमवार (19) को नेप्टी सब-मार्केट में 1 लाख 72 हजार 781 बोरी प्याज की आवक दर्ज की गई थी। उस दिन प्रति क्विंटल न्यूनतम भाव 200 रुपये, मध्यम भाव 1050 रुपये और अधिकतम भाव 1800 रुपये रहा।
सोमवार की तुलना में गुरुवार को प्याज की आवक बढ़ने के बावजूद कीमतों में लगभग 100 रुपये की बढ़ोतरी दर्ज की गई। गुरुवार को प्याज का न्यूनतम भाव 200 रुपये, मध्यम भाव 1100 रुपये और अधिकतम भाव 1900 रुपये रहा।
बुधवार (21) को घोडेगांव सब-मार्केट कमेटी में प्याज की नीलामी आयोजित की गई। नीलामी में नंबर एक प्याज को 1700 रुपये प्रति क्विंटल का भाव मिला। नेवासे, गंगापुर, श्रीरामपुर, अहिल्यानगर, राहुरी सहित विभिन्न तालुकाओं से कुल 48,447 बोरी प्याज की आवक हुई। गुरुवार को भी नंबर एक प्याज को वही भाव मिला, जो सोमवार (19) की नीलामी में मिला था। हालांकि, पिछली नीलामी की तुलना में करीब दो हजार बोरी प्याज की आवक कम रही।
ये भी पढ़े: सोलापुर में क्रूजर-कंटेनर की टक्कर, दर्शन से लौट रहे यात्रियों पर टूटा कहर, 4 लोगों की मौत, 6 घायल