8 नगरपालिकाओं की ईवीएम ‘स्ट्रॉन्ग रूम’ में सुरक्षित (सौजन्यः सोशल मीडिया)
Ahilyanagar Election: अहिल्यानगर जिले की आठ नगरपालिकाओं के चुनाव संपन्न होने के बाद इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों (EVM) की सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए प्रशासन ने कड़े बंदोबस्त किए हैं। मंगलवार को मतदान संपन्न होने के बाद देर रात सभी स्ट्रॉन्ग रूम सील कर दिए गए।
पहले मतगणना की तारीख 3 दिसंबर घोषित की गई थी, लेकिन कुछ नगरपालिकाओं का चुनाव आगे बढ़ने के कारण अब सभी की मतगणना 21 दिसंबर को होगी। इसलिए प्रत्येक स्ट्रॉन्ग रूम के आसपास दो-स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई है, जो मतगणना तक जारी रहेगी। शिरूर, संगमनेर, राहाता, राहुरी, शिर्डी, शेवगांव, श्रीगोंदा और जामखेड-इन आठ नगरपालिकाओं में मतदान शांतिपूर्वक संपन्न हुआ। कई स्थानों पर शाम के बाद भी वोटिंग जारी रही और रात तक लाइनें लगी रहीं।
• जामखेड- श्री नागेश्वर सामाजिक सभागृह
• शिर्डी-श्री साईबाबा आईटीआई कॉलेज
• संगमनेर- सहकार महर्षि भाऊसाहेब संतुजी थोरात क्रीड़ा संकुल
• राहुरी-लोकनेते कै. रामदास पाटील धुमाळ महाविद्यालय
• श्रीगोंदा-शासकीय धान्य गोदाम, पेडगांव रोड
• शेवगांव-तहसील कार्यालय
• राहाता-नगर परिषद प्रशासी भवन
• श्रीरामपुर-नवीन प्रशासी तहसील कार्यालय
स्ट्रॉन्ग रूम में आने-जाने वाले हर व्यक्ति का नाम और उद्देश्य दर्ज किया जा रहा है। संबंधित थाने का प्रभारी अधिकारी हर 24 घंटे में कम से कम एक बार निरीक्षण करेगा। साथ ही, उपविभागीय पुलिस अधिकारियों को भी समय-समय पर समीक्षा का निर्देश दिया गया है। सुरक्षा की दृष्टि से स्ट्रॉन्ग रूम में चूहों, घुन, पानी के रिसाव, आग जैसी किसी भी संभावित क्षति को रोकने के उपाय किए गए हैं।
सभी स्ट्रॉन्ग रूम के चारों ओर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। इनकी लाइव निगरानी की सुविधा उपलब्ध कराई गई है, जिसे प्रत्याशियों के प्रतिनिधि भी देख सकते हैं। आठ राजपत्रित अधिकारी सुरक्षा व्यवस्था पर निरंतर निगरानी रख रहे हैं। प्रत्येक दिन सुबह और शाम को सभी कैमरों की स्थिति, फायर सेफ्टी, ताले और सुरक्षा व्यवस्था की रिपोर्ट चुनाव निर्णय अधिकारी को देना अनिवार्य है।
ये भी पढ़े: पैड मांगा तो ‘सॉरी’ मिला! बेटी की तकलीफ पर गिड़गिड़ाता रहा पिता, इंडिगो की बेरहमी का वीडियो Viral
मतदान के बाद चुनाव निर्णय अधिकारी, पुलिस अधिकारी और उम्मीदवारों के प्रतिनिधियों की मौजूदगी में सभी ईवीएम को सील कर स्ट्रॉन्ग रूम में सुरक्षित रखा गया है। प्रत्येक स्ट्रॉन्ग रूम में 24 घंटे सुरक्षा के लिए दो-स्तरीय बंदोबस्त किया गया है।
• पहला स्तर-राज्य आरक्षित पुलिस बल की एक टुकड़ी, 10 जवानों के साथ
• दूसरा स्तर-जिला पुलिस बल के 8 जवान तथा 2 निरीक्षक
सुरक्षा के लिए परिसर में सीसीटीवी कैमरे, बैरिकेडिंग और प्रवेश निषेध व्यवस्था लागू की गई है। उम्मीदवारों के प्रतिनिधियों के लिए अलग प्रतीक्षा कक्ष भी बनाया गया है। परिसर में आने वाले प्रत्येक व्यक्ति का विवरण रजिस्टर में दर्ज किया जा रहा है।