जेऊर में 200 किलो गोमांस जब्त (सौजन्यः सोशल मीडिया)
Ahilyanagar Crime News: अहिल्यानगर तहसील के जेऊर गांव में गोवंशीय पशुओं की कत्तल कर बिक्री करने वाले आरोपी पर एमआईडीसी पुलिस ने कार्रवाई की है। छापेमारी के दौरान 200 किलो गोमांस जब्त किया गया तथा आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। एमआईडीसी पुलिस द्वारा गोवंशीय पशुओं की कत्तल के विरुद्ध चलाए गए अभियान की जेऊर पंचक्रोशी में सराहना की जा रही है।
सहायक पुलिस निरीक्षक माणिक चौधरी को गोपनीय जानकारी मिली थी कि जेऊर गांव में मुनीर खैरू शेख गोवंशीय पशुओं का मांस बेच रहा है। सूचना के आधार पर जेऊर दूरक्षेत्र के पुलिस उपनिरीक्षक मनोज मोंढे, पोहेकॉ. सुशांत दिवटे, आजिनाथ पालवे और पुलिस कॉन्स्टेबल ज्ञानेश्वर तांदळे ने मौके पर पहुंचकर मुनीर खैरू शेख के घर पर छापा मारा।
छापे के दौरान मोहसीन मुश्ताक शेख (निवासी-भिंगार कैंप, अहिल्यानगर) राज्य में गोवंशीय पशुओं की कत्तल पर प्रतिबंध होने के बावजूद कत्तल करते हुए पकड़ा गया। कत्तल के लिए उपयोग होने वाला सामान तथा 200 किलो गोमांस मौके से बरामद किया गया।
मोहसीन शेख से पूछताछ में पता चला कि बरामद किया गया मांस मुनीर खैरू शेख (निवासी-जेऊर बायजाबाई, ता. जि. अहिल्यानगर) का है। पुलिस कॉन्स्टेबल ज्ञानेश्वर तांदळे की शिकायत पर एमआईडीसी पुलिस थाना में मामला दर्ज किया गया है तथा आरोपियों को हिरासत में ले लिया गया है।इसी बीच जेऊर पंचक्रोशी के ग्रामीणों ने धार्मिक स्थल के पास चल रहे अवैध कत्तलखानों को स्थायी रूप से बंद करने की मांग उठाई है।
जेऊर गांव के ग्रामदेवता देवी बायजामाता मंदिर के पायथों में अवैध रूप से गोवंशीय पशुओं की कत्तल होती है, ऐसी शिकायतें ग्रामीणों द्वारा कई बार की गई थीं। इनपर कार्रवाई करने की मांग भी लगातार उठ रही थी। धार्मिक स्थल के बिलकुल पास कत्तलखाना चलने के कारण नागरिकों में नाराजगी थी।आज की कार्रवाई से नागरिक संतुष्ट हैं तथा ऐसी कार्रवाई निरंतर जारी रखने की मांग कर रहे हैं।
ये भी पढ़े: ‘विशेष समुदाय’ के लड़कों की शर्मनाक करतूत! छात्राओं की वाटर बॉटल में किया पेशाब, हो गया बड़ा एक्शन
एमआईडीसी पुलिस ने गोवंशीय पशुओं की कत्तल के विरुद्ध धड़क (कड़ी) कार्रवाई करने की मुहिम शुरू की है। इसलिए जेऊर पंचक्रोशी के ग्रामीणों ने पुलिस की कार्यवाही की प्रशंसा की है। अवैध कत्तलखाने चलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई की मांग भी लगातार होती रही है।
यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक सोमनाथ घार्गे, अपर पुलिस अधीक्षक वैभव कलुबर्मे, उपविभागीय अधिकारी शिरीष वमने के मार्गदर्शन में सहायक पुलिस निरीक्षक माणिक चौधरी, पुलिस उपनिरीक्षक मनोज मोंढे, आदिनाथ पालवे, सुशांत दिवटे, ज्ञानेश्वर तांदळे, शुभम सुटुक और सुरज देशमुख की टीम द्वारा की गई।