पिंपरी: चिंचवड विधानसभा उपचुनाव (Chinchwad By-Election) में महाविकास आघाड़ी (Mahavikas Aghadi) के खिलाफ बगावत करने वाले राहुल कलाटे (Rahul Kalate) के खिलाफ शिवसेना की ओर से जल्द कार्रवाई की जाएगी। यह संकेत देते हुए शिवसेना (ठाकरे गुट) के पुणे जिला संपर्क प्रमुख सचिन अहीर (Sachin Ahir) ने कहा कि अब से उनका पार्टी से कोई संबंध नहीं होगा। सबसे पहले राहुल कलाटे के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उनके साथ जो अन्य लोग हैं, उन पर पहले चर्चा की जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि बाकी किसी के खिलाफ जल्दबाजी में कोई कार्रवाई नहीं की जाएगी।
चुनाव में टिकट कटने से नाराज राहुल कलाटे को मनाने की नाकाम कोशिशों के बाद कालेवाड़ी फाटा स्थित एक होटल में महाविकास आघाड़ी के प्रत्याशी विठ्ठल उर्फ नाना काटे के प्रचार के लिए सचिन अहीर ने शिवसेना के पदाधिकारियों के साथ एक अहम बैठक की। इसके बाद आयोजित पत्रकार वार्ता में बोल रहे थे। इस मौके पर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के विधायक और चिंचवड विधानसभा निरीक्षक सुनील शेलके, शहर अध्यक्ष अजीत गावने, शिवसेना के पूर्व विधायक और जिला प्रमुख एड. गौतम चाबुकस्वर, शहर प्रमुख एड. सचिन भोसले समेत अन्य शिवसेना और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के आला नेता मौजूद रहे।
सचिन अहीर से जब राहुल कलाटे की बगावत और उनके खिलाफ कार्रवाई के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मूल रूप से वे सिर्फ एक गुट के नेता और पार्षद थे, वह अब दोनों पदों पर नहीं हैं। अतः अब उनके खिलाफ शिवसेना भवन से आगे की कार्रवाई की जाएगी। अब से उनका एक पार्टी के रूप में कोई संबंध नहीं होगा। चूंकि राहुल कलाटे ने अपनी उम्मीदवारी बरकरार रखी है, इसलिए पहले उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उनके साथ जो अन्य लोग होंगे, उन पर पहले चर्चा की जाएगी। किसी पर जल्दबाजी में कोई कार्रवाई नहीं होगी। हम सभी को यह समझाने की कोशिश करेंगे। कलाटे के साथ जाने वालों की संख्या पांच से दस प्रतिशत ही है। उनके साथ जो भी पार्षद होंगे उनसे मैं खुद चर्चा करूंगा। इससे आगे बढ़कर सचिन अहीर ने चेताया कि अगर उन्होंने कोई भूमिका निभाई तो अगला चुनाव महानगरपालिका का चुनाव है।
गौरतलब है कि बीजेपी के दिवंगत विधायक लक्ष्मण जगताप के निधन के बाद महाविकास आघाडी में उम्मीदवार लेने के लिए रस्साकशी चल रही थी, लेकिन एनसीपी ने नाना काटे को उम्मीदवार बनाया। आखिरी वक्त में टिकट कटने से शिवसेना उम्मीदवार राहुल कलाटे नाराज हो गए। उन्होंने निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ने का फैसला किया और निर्दलीय नामांकन पत्र दाखिल किया। इस बीच अजीत पवार से लेकर शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने राहुल कलाटे को मनाने की कोशिश की। इन सबकी अवहेलना करते हुए राहुल कलाटे ने अपनी उम्मीदवारी वापस नहीं ली। लिहाजा चिंचवड उपचुनाव में त्रिकोणीय लड़ाई देखने को मिल रही है। अब शिवसेना की ओर से एक या दो दिनों में राहुल कलाटे के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी, यह संकेत शिवसेना ठाकरे गुट के उप नेता सचिन अहीर ने दिए हैं।