यवतमाल में पानी से भरे गड्ढे में 4 बच्चे डूबे, फोटो- सोशल मीडिया
Maharashtra News: महाराष्ट्र में लगातार भारी बारिश के चलते हादसों का सिलसिला बढ़ता जा रहा है। हाल ही में यवतमाल जिले में रेलवे फ्लाईओवर निर्माण के लिए खोदे गए गड्ढे में भरे पानी में चार बच्चों की डूबकर मौत हो गई।
महाराष्ट्र में बारिश का कहर जारी है। पुलिस के अनुसार, यह घटना बुधवार (20 अगस्त) को दारव्हा रेलवे स्टेशन के पास हुई। फ्लाईओवर निर्माण के लिए खंभे लगाने हेतु बड़ा गड्ढा खोदा गया था। लगातार बारिश के चलते वह गड्ढा पानी से भर गया। बच्चे वहीं खेल रहे थे और आशंका है कि खेलते-खेलते वे उसमें गिर गए या तैरने की कोशिश में असफल रहे।
मृत बच्चों की पहचान इस प्रकार हुई है:
सभी की उम्र 10 से 14 साल के बीच बताई जा रही है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। प्रशासन ने भी निर्माण कंपनी की लापरवाही की पड़ताल करने का आदेश दिया है। अधिकारी ने बताया कि गड्ढे में बारिश का पानी जमा था और यह जांच की जा रही है कि बच्चे अनजाने में उस गड्ढे में गिर गए या फिर वे वहां तैरने के लिए गए थे।
यवतमाल के इस हादसे के साथ-साथ नासिक और आसपास के जिलों में भी लगातार बारिश आफत बनकर बरस रही है। गंगापुर बांध से अतिरिक्त पानी छोड़े जाने के बाद गोदावरी नदी उफान पर है। रामकुंड और गोदाघाट क्षेत्र पूरी तरह जलमग्न हो गए हैं। छोटे-छोटे मंदिर डूब गए हैं और प्रसिद्ध दुतोंद्या मारुति की मूर्ति भी आंशिक रूप से जलमग्न हो गई है। दरना नदी का जलस्तर भी खतरनाक स्तर पर पहुंच चुका है।
यह भी पढ़ें: बुर्का पहनने वाली आतंकवादी! स्वतंत्रता दिवस में हुए नाटक पर विवाद, शिक्षा विभाग ने मांगी रिपोर्ट
मराठवाड़ा क्षेत्र का सबसे बड़ा जल स्रोत जयकवाडी बांध भी अब लगभग 95% भर चुका है। सिंचाई विभाग ने संकेत दिया है कि यदि बारिश का सिलसिला जारी रहा तो जल्द ही इस बांध से भी पानी छोड़ा जा सकता है। हालांकि, इससे किसानों और पेयजल आपूर्ति को राहत मिलेगी। महाराष्ट्र में भारी बारिश के चलते लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग ने अभी कुछ और दिन तक भारी बारिश की संभावना जताई है।