पंडित धीरेंद्र शास्त्री, फोटो: सोशल मीडिया
Bageshwar Dham News: बागेश्वर धाम समिति की ओर से प्रोफेसर पर ये एफआईआर भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 353(2) के तहत दर्ज करावाई गई है। लखनऊ यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर के खिलाफ एफआईआर दर्ज होने की जानकारी धीरेंद्र शास्त्री ने वीडियो जारी करके दी।
वीडियो में महंत ने प्रोफेसर की ओर संकेत करते हुए कहा कि कुछ लोग साजिशन हमारी छवि को धूमिल करने की कोशिश में लगे हुए हैं। लेकिन, मैं एक बात स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि मैं कभी-भी ऐसा कोई काम नहीं करूंगा जिससे हिंदुओं को नीचा देखना पड़े। मैं हमेशा हिंदू, हिंदुस्तान और हिंदुत्व की सेवा करने के लिए काम करता रहूंगा।
पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने प्रोफेसर की ओर से लगाए गए आरोपों को ‘साजिश’ की उपज बताया और कहा कि वो कभी-भी इस तरह की साजिशों को सफल नहीं होने देंगे। उन्होंने कहा कि अगर किसी को लगता है कि वो अपनी साजिश में सफल हो जाएगा, तो मैं एक बात स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि यह उसकी गलतफहमी है। उसे अपनी गलतफहमी दूर कर लेनी चाहिए।
धीरेंद्र शास्त्री ने जातिवाद का जिक्र करते हुए कहा कि वे इसे हर हाल में खत्म करके रहेंगे। उनकी कोशिश है कि समाज में समानता को स्थापित किया जाए। बाबा ने कहा, ‘यह कुछ लोगों को रास नहीं आ रहा है। अंतिम क्षण तक हिंदू, हिंदुत्व और हिंदुस्तान की सेवा करते रहेंगे और यह सेवा करने से उन्हें कोई नहीं रोक सकता है। हम किसी भी साजिश से नहीं डरते हैं, चाहे वो कुछ भी हो जाए।
धीरेंद्र शास्त्री ने प्रोफेसर के द्वारा लगाए गए आरोपों को ‘प्रारंभ’ बताते हुए कहा कि अभी तो आने वाले दिनों में लोग बहुत कुछ कहेंगे। लेकिन हमें किसी से कोई फर्क नहीं पड़ता। उन्होंने कहा कि इस तरह के आरोप आगामी पदयात्रा को लेकर लगाए जा रहे हैं।
यह भी पढ़ें: तीन बार के सीएम शिबू सोरेन का राजनीतिक सफर और संघर्ष की कहानी
बता दें कि एक वायरल वीडियो को शेयर करते हुए प्रोफेसर रविकांत ने अपनी पोस्ट में विवादित टिप्पणी की थी, जिसके खिलाफ बाबा बागेश्वर धाम समिति ने एफआईआर दर्ज कराई है।
आईएएनएस इनपुट के साथ