माताटीला डैम में नाव पलटने से 7 लापता
शिवपुरी: मध्य प्रदेश से मिली एक सनसनीखेज खबर के अनुसार यहां के शिवपुरी के खनियाधाना थाने के पास माता टीला डैम में श्रद्धालुओं से भरी नाव पलट गई है। वहीं तीन महिलाओं समेत सात लोग अब तक लापता हैं। आठ लोग सुरक्षित बाहर आ गए हैं। फिलहाल लापता लोगों की खोज जारी है।
जानकारी दें कि, मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में माताटीला बांध में मंगलवार शाम नाव पलटने से लापता तीन महिलाओं और चार बच्चों के अब डूबने की आशंका है। पुलिस ने बताया कि ग्रामीणों की मदद से आठ लोगों को बचा लिया गया।
इस बाबत पिछोर के उपसंभागीय पुलिस अधिकारी (SDOP) प्रशांत शर्मा ने बताया, ‘‘यह घटना उस समय हुई, जब एक नौका 15 लोगों को लेकर माताटीला बांध के टापू पर स्थित मंदिर जा रही थी, तभी इसमें पानी भरने लगा।”
देश की ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें
#WATCH | Madhya Pradesh | Search and rescue operations resume where a boat carrying devotees capsized at Mata Tila Dam near Khaniyadhana police station in Shivpuri yesterday late in the evening
Seven people are missing, including three women. Eight people have come out safely,… pic.twitter.com/ZKuZm3Y58k
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) March 18, 2025
बताया गया कि, ग्रामीणों की मदद से आठ लोगों को बचा लिया गया, जबकि तीन महिलाएं (35 से 55 वर्ष की आयु) और चार बच्चे (सात से 15 वर्ष की आयु) लापता हो गए। लापता लोगों की तलाश के लिए गोताखोरों की मदद से तलाशी अभियान चलाया गया है। ग्रामीणों ने बताया कि नौका पर राजावन गांव के 15 लोग सवार थे। वे बांध के बीच में स्थित टापू पर स्थित सिद्ध बाबा मंदिर जा रहे थे। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि नौका में सवार एक महिला ने सबसे पहले देखा कि नाव में पानी घुस रहा है, जिसके बाद नाव डूब गई।
विदेश की ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें
शिवपुरी जिले अंतर्गत खनियाधाना थाना क्षेत्र में माताटीला बांध के बीच में बने टापू पर स्थित सिद्ध बाबा मंदिर में फाग होली के लिए जा रहे 15 श्रद्धालुओं की नाव पलटने की दुर्भाग्यपूर्ण घटना में कुछ श्रद्धालुओं की डूबने से असामयिक मृत्यु अत्यंत ही दुखद है। दुःख की इस घड़ी में मेरी…
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) March 18, 2025
वहीं सोशल मीडिया साइट ‘X’ पर एक पोस्ट में मुख्यमंत्री मोहन यादव ने मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की, लेकिन मृतकों की संख्या अब तक नहीं बताई गई है। मुख्यमंत्री यादव अपने ‘X’हैंडल पर पोस्ट में सीएम यादव ने नाव पलटने की घटना में कुछ लोगों की डूबने से हुई असामयिक मृत्यु पर दुख जताया है। उन्होंने बताया कि नाव में 15 श्रद्धालु सवार थे। वे शिवपुरी जिले के खनियाधाना थाना क्षेत्र के माताटीला सम के बीच टापू पर स्थित सिद्ध बाबा मंदिर जा रहे थे।