फोटो सोर्स - सोशल मीडिया
भोपाल : मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल की एक 7 वर्षीय मासूम बच्ची को गंभीर लिवर इंफेक्शन की समस्या के कारण तत्काल दिल्ली एयरलिफ्ट किया गया। यह मेडिकल ट्रांसफर प्रधानमंत्री श्री एयर एंबुलेंस सेवा के माध्यम से किया गया, जिसकी जानकारी राज्य के कैबिनेट मंत्री विश्वास सारंग ने दी।
मंत्री विश्वास सारंग ने बताया कि राज्य और केंद्र सरकार का यह साझा संकल्प है कि देश के हर नागरिक को समय पर बेहतर इलाज उपलब्ध कराया जाए। इसी उद्देश्य के तहत भोपाल की इस मासूम बच्ची को विशेष इलाज के लिए राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली भेजा गया है।
मंत्री के मुताबिक, बीते शुक्रवार को बच्ची के परिवार वाले उनसे मदद की गुहार लेकर उनके आवास पहुंचे थे। तत्काल पहल करते हुए उन्होंने बच्ची के इलाज के लिए भोपाल स्थित एम्स अस्पताल में व्यवस्था करवाई, लेकिन प्रारंभिक जांच में जब बच्ची की हालत गंभीर पाई गई, तो डॉक्टरों ने तुरंत उसे दिल्ली रेफर करने की सिफारिश की।
विश्वास सारंग ने मीडिया से बात करते हुए कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री मोहन यादव की प्राथमिकता है कि देश का हर नागरिक, विशेषकर गरीब और जरूरतमंद, को समय पर गुणवत्तापूर्ण इलाज मिले। आयुष्मान भारत योजना और पीएम श्री एयर एंबुलेंस सेवा इसी सोच का परिणाम हैं। इस बच्ची के परिवार ने कल मुझसे संपर्क किया। जब जांच की गई तो पता चला कि उसकी लिवर की स्थिति बेहद गंभीर है और तुरंत दिल्ली भेजना जरूरी है।”
अलर्ट मोड पर दिल्ली सरकार, कोविड केस बढ़ते ही अस्पतालों को जारी की एडवाइजरी
उन्होंने आगे बताया कि बच्ची को एयर एंबुलेंस के जरिए दिल्ली ले जाया गया, जहां अब वह एम्स दिल्ली में आयुष्मान भारत योजना के तहत इलाजरत है। मंत्री ने कहा, “संभावना है कि उसे लिवर ट्रांसप्लांट की जरूरत पड़ सकती है। बच्ची की हालत नाजुक है, लेकिन डॉक्टरों की टीम लगातार इलाज में जुटी है। हम बच्ची के माता-पिता और डॉक्टरों से निरंतर संपर्क में हैं। हमारी कोशिश है कि उसे जल्द से जल्द ठीक किया जाए और वह स्वस्थ होकर भोपाल लौटे।”