थाने में वकील से मारपीट। प्रतीकात्मक इमेज-एआई
MP News: मध्य प्रदेश के ग्वालियर के एक थाने में वकील से मारपीट करने के आरोप में थाना प्रभारी समेत 5 सिपाहियों को लाइन हाजिर किया गया है। पुलिस के एक अधिकारी ने सोमवार को बताया कि यह घटना रविवार की रात गोला का मंदिर थाने में हुई थी। थाने के सीसीटीवी कैमरे में पूरी घटना दर्ज हो गई। इसे जांच का हिस्सा बनाया गया है।
दरअसल, गोला का मंदिर इलाका स्थित मछली बाजार में रविवार की रात मांस खरीदने के विवाद पर दुकानदार और ग्राहक के बीच झगड़ा हो गया था। यह झगड़ा पहले से खड़े ग्राहक क़ो पहले मुर्गा नहीं देकर बाद में आए ग्राहक क़ो मछली देने पर विवाद हुआ था। एक ग्राहक का कहना था वह पहले से खड़ा था और दुकानदार ने दूसरे को पहले सामान दे दिया। दोनों पक्षों के बीच मारपीट के बाद ये दोनों थाने पहुंच गए। थाने में एक घायल को चोट होने पर मेडिकल के लिए भेज दिया गया। इस दौरान दूसरा पक्ष भी एक घायल के साथ थाने पहुंचा। इन्होंने एफआईआर लिखने के लिए कहा।
एडवोकेट प्रभात हिनारिया भी अपने पक्षकार के समर्थन में थाने पहुंचे। इस दौरान थाने में दोनों पक्ष एक-दूसरे के आमने-सामने आए। फिर दोनों पक्षों के बीच मारपीट शुरू हो गई। इस दौरान पुलिस ने भी मारपीट की। इसकी सूचना मिलने पर एएसपी अनु बेनीवाल भी थाने पहुंची। उन्होंने थाने में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्डिंग देखकर दोनों पक्षों पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जयराज कुबेर ने कहा कि एक दुकान पर दो ग्राहकों के बीच मुर्गा और मछली खरीदने को लेकर विवाद हुआ था। इस दौरान दोनों के बीच मारपीट भी हुई। दोनों लोग गोला का मंदिर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराने पहुंचे थे। प्रभात हिनारिया नाम के एक वकील अपने पक्षकार सत्यम सिंह के समर्थन में थाने पहुंच गए। वहां भी दोनों पक्षों के बीच मारपीट हो गई। इसमें कुछ पुलिसकर्मी भी शामिल हो गए।
यह भी पढ़ें: ‘जानवरगिरी मत करिए…’ ग्वालियर में बेकाबू भीड़ पर भड़के कैलाश खेर, बीच में रोका कॉन्सर्ट
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने बताया कि वकील हिनारिया के साथ मारपीट के बाद थाने में उनके समर्थन में और वकील पहुंचे। इसके बाद काफी हंगामा शुरू हो गया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने कहा कि थाना प्रभारी और 5 सिपाहियों को लाइन हाजिर कर दिया है।