युवक को मारते आईएएस, फोटो- सोशल मीडिया स्क्रीनग्रैब
Madhya Pradesh IAS Video: मध्य प्रदेश से प्रशासनिक संवेदनहीनता का एक गंभीर मामला सामने आया है। बरमान रेत घाट पर एक IAS ने मर्यादा की सीमाएं लांघते हुए न केवल दुकानदार को सरेआम थप्पड़ जड़े, बल्कि व्यवस्था पर सवाल उठाने वाले बुजुर्ग पुजारी को भी रेत में गाड़ने की धमकी दे डाली।
नर्मदा की पवित्रता के नाम पर आपा खो बैठे अधिकारी नरसिंहपुर के बरमान रेत घाट पर शनिवार को हुई यह घटना अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। वायरल वीडियो में आईएएस अधिकारी गजेंद्र नागेश एक युवक को गालियां देते और उसे थप्पड़ मारते नजर आ रहे हैं। जानकारी के अनुसार, अधिकारी ने बृजेश नौरिया नामक युवक को घाट के पीछे पेशाब करते देख लिया था, जिसके बाद उनका गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया। नागेश ने युवक को ‘लौंडे’ कहकर बुलाया और उस पर हाथ उठा दिया। उनकी देखादेखी उनके सुरक्षा गार्ड ने भी युवक को चांटा जड़ दिया। पीड़ित बृजेश घाट के पास ही एक जनरल स्टोर चलाता है, जिसे हटाने और सामान फिंकवाने का आदेश भी अधिकारी ने अपने अमले को दे दिया।
घटना के दौरान जब वहां मौजूद एक बुजुर्ग पुजारी, जिनकी पहचान कैलाश चंद्र मिश्रा के रूप में हुई है, ने अधिकारी को समझाने की कोशिश की और वहां सार्वजनिक शौचालय की कमी की ओर ध्यान दिलाया, तो अधिकारी और अधिक भड़क गए। अधिकारी ने पुजारी से कहा, “मैं तुम्हें रेत में गड़वा दूंगा, जितना ऊपर दिख रहे हो ना, उतना ही अंदर करवा दूंगा।” पुजारी का यह भी आरोप है कि उन्हें वहां सजा के तौर पर उठक-बैठक लगाने के लिए भी मजबूर किया गया।
यह भी पढ़ें: मुंबई के भांडुप में भीषण हादसा; BEST बस ने यात्रियों को कुचला, 4 की मौत, कई लोग घायल
इस घटना के बाद से स्थानीय लोगों और विशेषकर ब्राह्मण समुदाय में भारी आक्रोश है। पुजारियों के एक प्रतिनिधिमंडल ने जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक को लिखित शिकायत सौंपकर कार्रवाई की मांग की है। लोगों का आरोप है कि अधिकारी ने अपने पद का दुरुपयोग किया और सरेआम लोगों का अपमान किया है। दूसरी ओर, आईएएस अधिकारी गजेंद्र नागेश ने अपने व्यवहार का बचाव करते हुए तर्क दिया है कि उनका उद्देश्य केवल मां नर्मदा की पवित्रता की रक्षा करना था।