प्रतिकात्मक तस्वीर
जबलपुर : मध्यप्रदेश के जबलपुर में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। दरअसल, शराब पीने से रोकने पर एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। यह घटना रविवार-सोमवार की दरमियानी रात घमापुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत हुई। मृतक की पहचान 42 वर्षीय नवीन शर्मा के रूप में हुई, जो आईटी पेशेवर थे।
घमापुर थाने के प्रभारी सतीश कुमार अंधवान ने बताया कि नवीन शर्मा अपने दोस्त के साथ रविवार की रात दशहरा देखने कांचघर इलाके में गए थे। देर रात करीब तीन बजे जब नवीन अपना स्कूटर लेने लौटे, तो उन्होंने देखा कि चार लोग उनके स्कूटर के पास इकट्ठा होकर शराब पी रहे थे और स्कूटर की सीट पर ग्लास रखे हुए थे।
नवीन ने उन चारों से स्कूटर की सीट से ग्लास हटाने और वहां से हटने का अनुरोध किया। इस बात पर आरोपियों ने बहस शुरू कर दी, जो जल्दी ही हिंसक विवाद में बदल गई। स्थिति इतनी बिगड़ गई कि चारों ने धारदार हथियारों से नवीन पर लगभग आधा दर्जन बार हमला कर दिया। हमला इतना गंभीर था कि नवीन को गहरे घाव आए, और हमलावर तुरंत मौके से फरार हो गए।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और नवीन को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने इस जघन्य अपराध को अंजाम देने वाले चारों आरोपियों को हिरासत में ले लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है और जल्द ही कानूनी कार्रवाई की प्रक्रिया पूरी की जाएगी।
यह घटना शहर में सुरक्षा व्यवस्था और सार्वजनिक स्थानों पर शराबखोरी के मुद्दे को फिर से सवालों के घेरे में खड़ा करती है। एक साधारण अनुरोध से शुरू हुई बहस ने एक व्यक्ति की जान ले ली, जो यह बताता है कि नशे में धुत्त लोगों की असंवेदनशीलता और हिंसा किस हद तक बढ़ सकती है।
यह भी पढ़ें – अहमदाबाद साइबर क्राइम : 10 दिनों तक किया डिजिटली अरेस्ट, फिर ठग लिए 79.34 लाख रुपये