ओमकारेश्वर मंदिर में पूजन करते सीएम मोहन यादव।
भोपाल : प्रदेश में धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। उज्जैन में महाकाल के कॉरिडोर के निर्माण के साथ ही अन्य धार्मिक स्थलों को भी विकसित किए जाने पर जोर दिया जा रहा है। इस दिशा में ओंकारेश्वव मंदिर दर्शन करने पहुंचे मुख्यमंत्री मोहन यादव ने मंगलवार को बड़ा बयान दिया। सीएम ने ओंकारेश्वर मंदिर का कायापलट करने की बात कही है। यह भी कहा है कि महाकाल की तर्ज पर मंदिर का विस्तार किया जाएगा। मंदिर में दर्शन-पूजन करने के साथ मुख्यमंत्री धार्मिक कार्यक्रमों में भी शामिल हुए।
ओंकारेश्वर में गौमुख घाट पर मंगलवार को ऐतिहासिक आयोजन में सीएम के साथ कैबिनेट मंत्री प्रह्लाद पटेल भी थे। इस दौरान अवधूत सिद्ध महायोगी दादा गुरु महाराज की तृतीय चरण मां नर्मदा सेवा परिक्रमा यात्रा निकाली गई थी। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में श्रद्धालु भी मौजूद रहे।
प्रदेश से जुड़ी अन्य खबरों के लिए क्लिक करें
एमपी में धार्मिक पर्यटन भी खूब फलफूल रहा है। यहां महाकाल के साथ ही ओंकारेश्वर भी है। महाकाल का कॉरिडोर निर्माण के बाद यह और भी भव्य रूप ले चुका है जिस कारण दर्शनार्थियों की संख्या भी बढ़ रहा है। अब सीएम मोहन यादव ने ओंकारेश्वर मंदिर का भी महाकाल के तर्ज पर ही विस्तार करने की घोषणा कर दी है। सीएम मोहन यादव ने बयान में कहा है कि सिंहस्थ 2028 से पहले मंदिर का कायाकल्प किया जाएगा।
सीएम डॉ. मोहन यादव ने आयोजन के दौरान मां नर्मदा से प्रदेशवासियों के लिए सुख-समृद्धि और खुशहाली की प्रार्थना की। सीएम यादव ने कहा कि जल्द ही ओंकारेश्वर लोक के भी सौंदर्यीकरण का कार्य शुरू कराया जाएगा ताकि यहां आने वाले श्रद्धालुओं को इसके धार्मिक महत्व के बारे में अधिक से अधिक पता चले। सिंहस्थ महाकुंभ से पहले यह कार्य संपन्न कराया जाएगा।