अमित शाह के नाम लेने पर कांग्रेस विधायक का तीखा पलटवार (फोटो- सोशल मीडिया)
Congress Leader Controversial Remark on Vande Mataram: संसद से उठी ‘वंदे मातरम्’ की गूंज अब सड़क पर सियासी तूफान बन गई है। भोपाल मध्य से कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने एक बार फिर साफ कर दिया है कि वह वंदे मातरम् नहीं गाएंगे। यह बयान तब आया है जब गृह मंत्री अमित शाह ने संसद में उन लोगों का नाम लिया था जिन्होंने राष्ट्रगीत गाने से इनकार किया था। मसूद के इस बेबाक बयान ने मध्य प्रदेश से लेकर दिल्ली तक की राजनीति में हलचल मचा दी है।
दरअसल, दो दिन पहले लोकसभा में एक बहस के दौरान गृह मंत्री अमित शाह ने उन नेताओं की एक सूची पढ़ी थी जिन्होंने अतीत में वंदे मातरम् गाने से मना किया था। इस लिस्ट में आरिफ मसूद का नाम भी प्रमुखता से शामिल था। संसद में अपना नाम गूंजने के बाद जब मीडिया ने मसूद से सवाल किया तो उन्होंने बिना किसी डर या झिझक के अपनी पुरानी बात दोहराई। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि देश में कई गंभीर मुद्दे हैं, लेकिन अफसोस की बात है कि चर्चा सिर्फ एक गाने पर हो रही है।
मसूद ने सरकार को घेरते हुए कहा कि मैं वंदे मातरम् नहीं गा पाऊंगा, यह मेरा फैसला है। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार अपनी नाकामियों को छुपाने के लिए जानबूझकर भावनात्मक मुद्दों को हवा दे रही है। विधायक ने कहा कि आज देश में इंडिगो की फ्लाइट्स बंद पड़ी हैं जिससे हजारों यात्री परेशान हैं। किसानों को समय पर खाद नहीं मिल रही है, वे लाइनों में लगे हैं और नौजवानों के बीच बेरोजगारी लगातार बढ़ रही है। इन ज्वलंत मुद्दों पर बात करने के बजाय संसद का कीमती समय वंदे मातरम् पर बहस करने में बर्बाद किया जा रहा है, जो बेहद चिंता और अफसोस की बात है।
यह भी पढ़ें: ‘3 बार वोट नहीं दिया तो हमेशा के लिए काट दें नाम’, संसद में हनुमान बेनीवाल की इस मांग से खलबली
कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने जज्बाती होकर कहा कि आजादी की लड़ाई में उनके पूर्वजों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया था। उन्होंने कहा कि हमारे बुजुर्गों ने हाथों में तिरंगा लेकर अंग्रेजों से लोहा लिया था और गोलियां खाई थीं। उन्होंने भाजपा नेताओं पर तंज कसते हुए कहा कि हैरानी की बात है कि आज वो लोग वंदे मातरम् की बात कर रहे हैं, जिनका आजादी के संघर्ष से कोई लेना-देना नहीं था। उनके मुंह पर तब वंदे मातरम् नहीं था जब हमारे पूर्वज झंडा लेकर खड़े थे। मसूद के इस बयान के बाद भाजपा ने उन पर राष्ट्रगीत के अनादर का आरोप लगाया है, जबकि कांग्रेस इसे निजी स्वतंत्रता का मामला बता रही है।