
नई दिल्ली : साल भर राह देखने के बाद आज आप सबका पसंदीदा त्योहार आ गया है। गणेश चतुर्थी का यह पर्व हम सबके लिए बेहद खास है। कई लोगों के घर गणपति जी का आगमन हो गया होगा। कई लोग तैयारियां कर रहे होंगे। ऐसे पावन पर्व पर और खास मौके पर अपनों को बधाइयां देना तो जरूरी है। आज हम गणेश चतुर्थी के अवसर पर आपके लिए अपनों को भेजने के लिए खास बधाई संदेश लेकर आएं है।
[blockquote content=”कर दो हमारे जीवन से, दुख दर्दों का नाश। चिंतामण कर दो कृपा, पूर्ण कर दो सब काज,
हैप्पी गणेश चतुर्थी।” pic=”” name=””]

[blockquote content=”हर दिल में गणेश जी बसते हैं, हर इंसान में उनका वास है, तभी तो यह त्योहार सबके लिए खास है,
हैप्पी गणेश चतुर्थी …” pic=”” name=””]

[blockquote content=”गणेश चतुर्थी महापर्व की आपको हार्दिक शुभकामनाएं। मंगलमूर्ति भगवान श्री गणेश आपको जीवन में अपार खुशियां एवं समृद्धि प्रदान करें।
हैप्पी गणेश चतुर्थी …” pic=”” name=””]

[blockquote content=”पग-पग में फूल खिले, हर खुशी आपको मिले, कभी न हो दुखों का सामना, यही है मेरी गणेश चतुर्थी की शुभकामना,
हैप्पी गणेश चतुर्थी …” pic=”” name=””]

इन खास बधाई संदेश द्वारा अपने परिजनों को बधाइयां दें। गणपति बाप्पा मोरया !






