छिपकली को भगाने के घरेलू नुस्खे (सौ.सोशल मीडिया)
Ghar se Chipkali ko Kaise Bhagaye: अधिकतर लोग छिपकली को देखकर डर जाते है। खासतौर पर, महिलाओं और बच्चों को इनसे बहुत डर लगता है। आपको बता दें, बदलते मौसम में छिपकली घर की दीवारों और कोनों से जमीन तक घूमती नजर आने लगती हैं।
घर के बाथरूम, बेडरूम, किचन से लेकर हर जगह छिपकली दीवारों पर घूमती, लटकती दिख जाती है, जिसे देखकर डर भी लगता है और मन भी खराब हो जाता है।
अगर आप उन्हें मारना नहीं चाहते और फिर भी हमेशा के लिए छुटकारा पाना चाहते हैं, तो आज हम आपको एक ऐसा घरेलू उपाय बताने जा रहे हैं, जो पूरी तरह सुरक्षित और असरदार है। ऐसे में आइए जानते है इन घरेलू उपाय के बारे में –
एक्सपर्ट्स के अनुसार, छिपकलियों से छुटकारा पाने के लिए काली मिर्च का छिड़काव कर सकते है। इसके लिए काली मिर्च को कूट कर पानी में मिलाएं और उसे एक स्प्रे बोतल में भर लें। अब इस स्प्रे से जगह-जगह पर छिड़काव करें। छिपकलियां दुम दबाकर भाग जाएंगी।
आपको बता दें, छिपकलियों से छुटकारा पाने के लिए काली मिर्च के अलावा, लहसुन प्याज का रस इस्तेमाल कर सकते हैं। लहसुन और प्याज की गंध बहुत तेज होती है जो छिपकलियों को परेशान कर सकती हैं। लहसुन या प्याज का रस निकाल कर उसका छिड़काव उन जगहों पर करें जहां छिपकलियां आती हैं। चाहें हो लहसुन और प्याज के छिलके भी रख सकती हैं।
छिपकलियों से छुटकारा पाने के लिए कॉफी का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। कॉफी की खुशबू काफी तेज होती है, लेकिन छिपकलियों के लिए यह बदबू होती है। वह कॉफी की सुगंध से दूर भागती हैं।
कॉफी में थोड़ा तंबाकू पाउडर डालकर उसमें पानी मिलाएं और इसकी छोटी-छोटी गोलियां बना लें। इन्हें उन स्थानों पर रखें जहां छिपकली घूमती हैं, तो छिपकलियां उन जगहों से दूर भागेंगी।
ये भी पढ़ें- जन्माष्टमी व्रत रखने वाले इन बातों का रखें ख्याल, लेकिन इन लोगों को व्रत रखने से बचना चाहिए
छिपकलियों से छुटकारा पाने के लिए कपूर का इस्तेमाल कर सकते हैं। कपूर की गंध से
भी छिपकली भागती हैं। अगर आप छिपकलियों के आतंक से परेशान हैं तो कपूर का इस्तेमाल कर सकते हैं।