जानिए टेम्पल ज्वैलरी का क्रेज (सौ.सोशल मीडिया)
शादियों का सीजन चल रहा है जहां पर मशहूर बिजनेसमैन मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी में एक से बढ़कर एक आउटफिट औऱ ज्वैलरी पहनें हर कोई नजर आया है। इसमें दूल्हे की मां यानी नीता अंबानी को हमने टेम्पल ज्वैलरी का स्टाइल कैरी करते देखा जो देखने पर बेहद ही शानदार था। इसके अलावा साउथ की शादियों में अक्सर इस खास ज्वैलरी को फंक्शन में पहनने के लिए पसंद किया जाता है। चलिए जानते है इसके लेटेस्ट ट्रेंड के बारे में।
यहां पर शादी या त्योहारी सीजन में शानदार कपड़ों के साथ ज्वेलरी पहनना हर कोई पसंद करता है इसके बिना हर महिलाओं का श्रृंगार अधूरा माना जाता है। नए साल के साथ ही ज्वेलरी का ट्रेंड भी बदला था जिसमें सीन चौकर नेकलेस या ओवरसाइज्ड ईयररिंग्स के अलावा ट्रेंपल ज्वेलरी का ट्रेंड देखा गया। यह वह ज्वेलरी होती है जिसमें भगवान की प्रतिमा आकर्षक ढ़ंग से लगी होती है। यह ज्वेलरी इतनी खास होती है इसके आगे सोना-चांदी भी फीका पड़ जाएं।
यहां पर बात करें टेंपल ज्वेलरी की तो यह सदा के लिए पसंद की जाती है वहीं पर शादी के मौकों पर ट्रेडीशनल गेटअप व ग्रेस देती है। इसमें मेटल की जगह गोल्ड टेंपल ज्वेलरी छाई हुई है जिसके मोटिफ्स में देवी- देवताओं और नैचुरल ऑब्जेक्ट्स की कृतियों को खास जगह दी गई हैं। यह न सिर्फ फेस्टिव सीजन के लिए परफेक्ट है बल्कि दुल्हनों के बीच भी टेंपल हार, माथापट्टी, कमरबंद और कानफूल का क्रेज देखने को मिल रहा है।
1- चंकी लक्ष्मी मोटिफ चौकर
इस चंकी स्टाइल लक्ष्मी मोटिफ वाला नेकलेस की बात की जाए तो यह आपको स्टाइलिश ब्राइड लुक देता है इसे आप शादी के मौके पर लॉन्ग नेकलेस या इसके साथ माथा पट्टी भी कैरी कर सकती हैं।
2-स्टनिंग गुट्टुपुसालु (Guttupusalu)
टैम्पल ज्वेलरी में से साउथ की शादियों में स्टनिंग गुट्टुपुसालु का ट्रेंड पहन सकती है जो दुल्हनों के लिए बेहद खास होता है जो गोल्ड की टेंपल ज्वेलरी हर मौके पर नहीं पहनना चाहती। ऐसे में वो यह ट्विस्ट वाली टेंपल ज्वेलरी कैरी कर सकती हैं, जो आपके लहंगे के साथ भी अट्रेक्टिव लगेगी।
3- गॉर्जियस पेंडेंट
शादी के मौके पर आप एंटीक लुक के लिए यह टेंपल पैटर्न वाला गॉर्जियस पेंडेंट परफेक्ट हैं। इसमें बना टेंपल मोटिफ दुल्हन को आकर्षक दिखाने में मदद करेगा।
1- टेम्पल ज्वेलरी की बात की जाए तो, सबसे ज्यादा कृष्ण भगवान श्री राधा कृष्ण के प्रति क्रेज देखने को मिल रहा है जहां में ज्वेलरी में विभिन्न प्रकार से भगवान राधा कृष्ण के अलग-अलग रूपों को दर्शाया गया है। सोने के आभूषणों में नग ज्वेलरी की शोभा और भी बढ़ाने का काम करते है।
2- अगर आपकी अयोध्या के भगवान श्री राम के प्रति आस्था है तो आप आभूषणों में भगवान राम दरबार को भी डिजाइन के तौर पर बनाया गया है. जिसमें भगवान श्री राम, माता सीता, लक्ष्मण व उनके चरणों में भगवान श्री हनुमान जी को बैठे हुए को दर्शाए।
3-सबसे खास डिजाइन की बात करें, तो भगवान श्री गणेश जी की ज्वेलरी सबसे खास होता है इसमें पेंडल में एक नहीं बल्कि विभिन्न गणेश जी के रूपों को दर्शाया गया है. वहीं, इसकी जो माला है उसमें भी भगवान शिव परिवार के विभिन्न रूप आपको छोटे-छोटे दानों में देखने को मिलेंगे, ज्वाली में जहां आपको भगवान की विभिन्न मूर्ति दिखाई देंगी।