फेशियल टिप्स (सौ.सोशल मीडिया)
Facial At Home: चेहरे पर ग्लो लाने के लिए अक्सर महिलाएं फेशियल करवाती है। फेशियल से त्वचा ना केवल साफ हो जाती है। बल्कि इसे मॉइश्चर भी मिलता है। साथ ही त्वचा रिलैक्स हो जाती है। ब्यूटी एक्सपर्ट का मानना है कि महीने में एक बार फेशियल जरूर करवाना चाहिए।
कई बार इतनी भागदौड़ होती है कि कहीं जाने के लिए वक्त निकालना मुश्किल हो जाता है। ऐसे में घर पर भी फेशियल किया जा सकता है। घर पर फेशियल करने से समय के साथ ही पैसे की भी बचत होती है। अगर आप अपना फेशियल घर पर ही करना चाहती हैं तो कुछ बातों को ध्यान में रखना बेहद जरूरी होता है। आइए जानते है इस बारे में-
फेशियल से पहले जरूर करें ये काम
ब्यूटी एक्सपर्ट्स के अनुसार, चेहरे पर किसी भी चीज के इस्तेमाल से पहले हमें पता होना चाहिए कि हमारा स्किन टाइप क्या है? स्किन टाइप जानने से यह पता चल जाता है कि त्वचा पर किन चीजों का इस्तेमाल किया जा सकता है। साथ ही, स्किन के लिए कौन-से प्रोडक्ट्स और इंग्रीडियंट्स नुकसानदायक होते हैं।
प्रोडक्ट अप्लाई करने की टाइमिंग
फेशियल में कम से कम पांच या फिर छह स्टेप होते हैं। घर पर फेशियल कर रही हैं तो यह ध्यान में रखना बहुत जरूरी है कि एक प्रोडक्ट को कितनी देर तक चेहरे पर अप्लाई करके रखना है। कई बार लोगों को लगता है कि कोई प्रोडक्ट चेहरे पर लगाकर देर तक मसाज करने से बहुत अच्छा रिजल्ट मिलता है, लेकिन ऐसा नहीं करना चाहिए।
ये है घर पर फेशियल करने की सबसे जरूरी बात
घर पर फेशियल कर रही हैं तो यह सबसे जरूरी है कि आपको सही फेशियल स्टेप आने चाहिए। गलत स्टेप करने की वजह से स्किन में ग्लो या कसाव आने की बजाय ढीलापन आ सकता है।
अगर आपकी स्किन ड्राई है, तो आपको ऐसा फेशियल करना चाहिए जिससे आपकी त्वचा मॉइश्चराइज हो जाए। वहीं, ऑइली स्किन के लिए फेशियल में ऐसे मास्क और स्क्रब होने चाहिए, जो त्वचा पर मौजूद तेल को अच्छे से अब्जॉर्ब कर लें, ताकि आपकी स्किन ऑयली नजर न आए।
फेशियल के बाद इन बातों ध्यान रखें
जिस तरह से फेशियल के दौरान कुछ बातों को ध्यान में रखना चाहिए, ठीक उसी तरह से अच्छा रिजल्ट पाने के लिए फेशियल के बाद भी कुछ बातों को ध्यान में रखना चाहिए। जैसे ज्यादा देर आंच के आगे न रहें। धूप में न निकलें और फेशियल करने के बाद कम से कम 24 घंटे तक कोई फेसवॉश या साबुन चेहरे पर अप्लाई न करें।