सीमा कुमारी
नई दिल्ली: हम सभी जानते हैं कि ‘कैंसर’ (Cancer) एक ऐसी गंभीर लाइलाज बीमारी है जिसका शुरुआत में पता नहीं चल पाता और जब तक पता चलता है, तब तक बहुत देर हो चुकी होती है। कैंसर की रोकथाम और बेहतर इलाज के लिए कैंसर के शुरुआती लक्षणों की पहचान बेहद जरूरी है।
कई बार कैंसर के लक्षण जीवनशैली से जुड़ी आम बीमारियों से मिलते-जुलते हैं। एक वजह यह भी है कि बहुत से लोग इन लक्षणों को नजरअंदाज कर देते हैं। हालांकि,शरीर में दिखने वाले कुछ बदलावों पर नजर रखकर आप इस बीमारी का जल्द से जल्द पता लगा सकते हैं। आपको शायद यह पता न हो, लेकिन कई बार रात को बेवजह आने वाला पसीना ल्यूकेमिया और लिम्फोमा सहित कई प्रकार के कैंसर का संकेत हो सकता हैं। हालांकि रात को पसीना आने के कई और कारण भी हो सकते हैं, जिनमें इन्फेक्शन, कुछ मेडिसिन या मेनोपॉज भी शामिल हैं।
हेल्थ एक्सपर्ट के अनुसार, अगर कैंसर के लक्षणों की पहचान शुरुआत में हो जाए तो, इसे बढ़ने से रोका जा सकता है यानी की इसे दूसरी और तीसरी स्टेज पर जाने से रोका जा सकता है। ऐसे में कैंसर का इलाज भी आसान हो सकता है।
कैंसर चूंकी एक साइलेंट किलर बीमारी है, इसलिए शरीर में होने वाली छोटी सी दिक्कत को भी इग्नोर नहीं किया जाना चाहिए।आज हम आपको कैंसर के कुछ ऐसे लक्षणों के बारे में बताएंगे, जो रात में दिखाई देते है। अगर आपको ये लक्षण दिखाई दें तो डॉक्टर के पास जाने में बिल्कुल देरी न करें। आइए जानें कैंसर के कुछ शुरुआती लक्षण के बारे में।
हेल्थ एक्सपर्ट्स के अनुसार, गांठ एक ऐसा लक्षण है, जो कैंसर के मामलों में सबसे ज्यादा देखा जा सकता है। अधिकतर मरीज शरीर की गांठों की वजह से ही कैंसर की बीमारी को पकड़ पाते हैं। अगर आप अपने शरीर के किसी हिस्से में कोई गांठ महसूस कर रहे हैं तो तुरंत डॉक्टर से अपनी जांच कराएं। क्योंकि, ये कैंसर भी हो सकता है। इसके अलावा, शरीर के किसी हिस्से में होने वाली सूजन भी कैंसर की बीमारी का संकेत हो सकती है।
ज्यादा काम करके थकान होना आम बात है, लेकिन पर्याप्त नींद लेने और आराम करने के बाद भी थकान और कमजोरी आपको लंबे समय से महसूस होती है, तो इसे नजरअंदाज न करें। ये कैंसर के लक्षण भी हो सकते हैं।
एक्सपर्ट्स की मानना है कि, स्किन पर होने वाले कुछ बदलाव भी आपको कैंसर का संकेत दे सकते है, जैसे कोई घाव बनना, अजीबोगरीब तिल पैदा होना, स्किन के कलर या साइज में चेज आना, खुजली होना या खून निकलना आदि। ऐसे लक्षण दिखने पर तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।
बिना कोई कारण नजर आए यदि आपका वजन तेजी से कम होने लगे, तो यह कैंसर के पहले संकेतों में से एक हो सकता है। अग्न्याशय (pancreas), पेट (Stomach cancer) या फेफड़ों में होने वाले कैंसर (Lung cancer) से पीड़ित लोगों में वजन कम होने की समस्या होती है। हालांकि, अन्य प्रकार के कैंसर से पीड़ित लोगों में भी वजन कम हो सकता है।
सांस फूलने के कई कारण हो सकते हैं। कई बार सर्दी-खांसी या ज्यादा एक्सरसाइज करने के कारण भी सांस तेज हो जाती है। कई लोगों को सीढ़ियां चढ़ते वक्त भी सांस फूलने की समस्या होती है। लेकिन, क्या आप जानते हैं, सांस फूलना कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी का भी संकेत हो सकता है। Cancer Research UK के अनुसार, सांस की तकलीफ तब हो सकती है जब आप पर्याप्त ऑक्सीजन नहीं ले रहे होते हैं और फेफड़े इसकी भरपाई के लिए अधिक हवा खींचने की कोशिश करते हैं।