
मॉइस्चराइजर क्रीम (सौ.सोशल मीडिया)
Shahnaz Husain Beauty Tips: सर्दियों का सीजन चल रहा है इस मौसम में त्वचा रूखी-सूखी और बेजान सी नजर आती है। इस मौसम में ड्राई स्किन होने के कई कारण जिम्मेदार होते है। कई बार व्यक्ति को भरपूर पोषण नहीं मिल पाता है तो त्वचा पर इसका असर नजर आता है। रूखी त्वचा पर नमी बनाए रखने के लिए हम कई प्रॉडक्ट्स का इस्तेमाल करते है। कई बार ज्यादा प्रॉडक्ट्स का इस्तेमाल करने से फायदा मिलने के बजाय चेहरे पर नुकसान होता है।
अगर आप बदलते मौसम के साथ ही त्वचा को मुलायम और चमकदार बनाना चाहते है तो यहां पर बताए जा रही जानी-मानी ब्यूटी एक्सपर्ट शहनाज हुसैन की टिप्स को फॉलो कर सकते है। इन टिप्स के जरिए कई तरीके से फायदा मिलता है।
आजकल मार्केट में मिलने वाली चीजों को घर पर एक साथ मिलाकर आप मॉइस्चराइजिंग क्रीम बना सकते है। सर्दियों में अक्सर ड्राई स्किन की समस्या होती है। इन समस्या के लिए घर पर आप DIY मॉइस्चराइजिंग क्रीम को बना सकते है। इसके लिए आप नेचुरल तरीके से क्रीम को तैयार कर सकते है।
किभी मौसम में त्वचा के लिए जरूरी न्यूट्रएंटस होते है जिसकी मदद से आप मॉइश्चराइजर बना सकते है।
1- शिया बटर- मॉइश्चराइजर घर पर बनाने के लिए आप इस मॉइस्चराइजिंग इंग्रीडिएंट को शामिल कर सकते है। यह शिया बटर है जिसमें फैटी एसिड का रिच सोर्स माना जाता है, जो रिच स्किनकेयर क्रीम बनाने का बेस है। इसका मॉइश्चराइजर बनाने के लिए यह प्रक्रिया अपनाएं।
• एक पैन में आधा कप शिया बटर, लैवेंडर एसेंशियल ऑयल की छह बूंदें और एक चम्मच एवोकाडो ऑयल या नारियल तेल (आप चुन सकते हैं) मिलाएं.
• इन्हें तब तक एक साथ गर्म करें जब तक ये पिघल न जाएं.
• इसे एक एयरटाइट जार में डालें और इस्तेमाल करते रहें.
2- एलोवेरा- सबसे जरूरी नेचुरल इंग्रीडिएंट्स होता है जो त्वचा पर नमी को बनाएं रखने और स्किन को रिपेयर करने का काम करता है। किसी भी स्किन की जलन या समस्याओं को तुरंत ठीक करने के लिए फायदा दिलाता है। इसकी एंटी-इंफ्लेमेटरी प्रॉपर्टीज़ की वजह से है जो हेल्दी स्किन बैरियर बनाए रखने में मदद करती हैं.
• आधा कप एलोवेरा जेल, एक छोटा चम्मच बीज़वैक्स, बादाम का तेल और दस बूंद रोज़हिप एसेंशियल ऑयल को एक साथ पिघलाएं.
• जब मिक्स ठंडा हो जाए, तो इसे एक जार में निकाल लें और ज़रूरत के हिसाब से इस्तेमाल करें.
3- शहद और ग्लिसरीन- आप नेचुरल तरीके से त्वचा को मॉइश्चराइज करना चाहते है तो, इन दो चीजों को ले सकते है। इन चीजों में एंटीबैक्टीरियल और एंटी-इंफ्लेमेटरी प्रॉपर्टीज़ के गुण होते है जो, स्किन को रिपेयर करने और पोषण देने के लिए काम करता है।
• एक गर्म पैन में दो बड़े चम्मच बीज़वैक्स, आधा कप नारियल तेल और आधा कप ऑलिव ऑयल को दस बूंद रोज़ एसेंशियल ऑयल के साथ मिलाएं।
• इन्हें धीमी आंच पर एक साथ पिघलाएं और ठंडा होने दें, फिर इसे रोज़ाना इस्तेमाल करने के लिए एक एयरटाइट जार में डाल दें.
ये भी पढ़ें- दूल्हा-दुल्हन को सिर्फ पैसे नहीं गिफ्ट करें ये 5 चीजें, कपल्स के लिए हमेशा बन जाएगा यादगार
4- बीज़वैक्स- सर्दी में त्वचा पर नमी बनाए रखने के लिए बीजवैक्स बेस्ट ऑप्शन है। यह एक तरीके से पोषण का नेचुरल स्त्रोत होता है। यह नमी को लॉक करके उसे पोषण देने में एक बैरियर की तरह काम करता है। यह उन लोगों के लिए आइडियल मॉइस्चराइजिंग एजेंट है जिन्हें बहुत ज़्यादा ड्राई और पपड़ीदार स्किन की समस्या है।
• एक गर्म पैन में दो बड़े चम्मच बीज़वैक्स, आधा कप नारियल तेल और आधा कप ऑलिव ऑयल को दस बूंद रोज़ एसेंशियल ऑयल के साथ मिलाएं।
• इन्हें धीमी आंच पर एक साथ पिघलाएं और ठंडा होने दें, फिर इसे रोज़ाना इस्तेमाल करने के लिए एक एयरटाइट जार में डाल दें।






