इन चीजों का सपने में दिखना देता है शुभ संकेत (सोशल मीडिया)
नवभारत लाइफस्टाइल डेस्क: जैसा कि, इस साल महाशिवरात्रि 2024 ( Mahashivratri 2024) महिला दिवस के साथ ही 8 मार्च को मनाई जाने वाली है। इस दिन को लेकर शिवभक्तों ने तैयारी करना शुरू कर दिया है तो वहीं इस बार 300 साल बाद अद्भुत संयोग बनकर आ रहा है। अगर पूजा से पहले ही आपको भगवान शिव (Lord Shiva) से जुड़ी चीजें सपने में नजर आती है तो यह आपके लिए शुभ और अशुभ संकेत लेकर आते है। इसे लेकर ज्योतिष शास्त्र में दिल्ली के ज्योतिष आचार्य पंडित आलोक पाण्ड्या ( Alok Pandya) ने जानकारी दी है।
इसे लेकर हिंदू कैलेंडर में बताया, माघ माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को महाशिवरात्रि मनाई जाती है जो इस बार 8 मार्च 2024 यानि शनिवार के दिन देशभर में मनाई जाएगी। इस दिन पर शिवभक्त भगवान शिव का आशीर्वाद पाने के लिए रूद्राभिषेक, व्रत, पूजा, जागरण और शिव नाम का ध्यान करते है। यह शुभफलदायक दिन होता है।
1- सपने में सांप का दिखना
अगर आपको महाशिवरात्रि के दिन से पहले सपने में नाग (सांप) दिखता है तो घबराएं न हीं। सांप या सांप का बिल दिखना ज्योतिष में शुभ फल देना वाला है। माना जाता है आपके जीवन में धन की प्राप्ति होगी या आगमन होगा।
2- सपने में रूद्राभिषेक का दिखना
महाशिवरात्रि से पहले आपको अपने सपने में शिवलिंग का अभिषेक करते हुए कुछ दिखाई देता है तो भी इसका कोई मतलब होता है। ज्योतिष की मानें तो, इसका अर्थ हैं आपकी पूजा से भगवान शिव खुश होगें। जल्द ही आपकी सारी परेशानियों का अंत होने वाला है, एक तरह से खुशियों के आगमन का प्रतीक माना जाता है।
3- सपने में बिल्व (बेलपत्र) का दिखना
अगर महाशिवरात्रि से पहले आपको सपने में बेल पत्र या उसका पेड़ दिखाई देता है तो ज्योतिष में इसका अर्थ है। इसके दिखने से प्रतीत होता है आपकी सारी आर्थिक परेशानियां दूर होगी यह परेशानियों के खत्म होने का संकेत देता है।
4- सपने में काला शिवलिंग का दिखना
अगर आपको सपने में महाशिवरात्रि से पहले काले रंग का शिवलिंग दिखे तो भी इसका मतलब होता है। ज्योतिष में काला शिवलिंग दिखने से आपको जल्द ही अपने काम में प्रमोशन मिलने का संकेत मिलता है। यह शुभ फल देता है।
5- सपने में नंदी का दिखना
शिवरात्रि के दिन या पहले आपको नंदी महाराज नजर आते है तो इसका ज्योतिष में मतलब होता है। इसका मतलब है कि आपको भगवान शिव का आशीर्वाद मिलने वाला है. यह सपना आपकी सफलता का संकेत देता है।
6- सपने में रूद्राक्ष दिखना
यहां पर अगर आपको सपने में महाशिवरात्रि से पहले रूद्राक्ष नजर आता है तो इसका भी मतलब होता है। ऐसे सपने आने पर कष्ट, रोग और दोष दूर हो जाते हैं. सभी रुके हुए काम पूरे होने लगते हैं।