रोज डे(सौ.सोशल मीडिया)
Rose Day 2025: प्यार का इजहार करने का महीना फरवरी शुरू चुकी है। प्यार का दिन, यानी वैलेंटाइन डे हर साल 14 फरवरी को पूरे विश्व में हर्षोल्लास एवं अलग अंदाज और विश्वास के साथ मनाया जाता है। इस दिन का हर धड़कते हुए दिल को बेसब्री से इंतजार होता है। वैलेंटाइन डे वीक की शुरुआत 7 फरवरी से होने वाली है, वहीं पर इस दिन रोज डे मनाया जाएगा।
इस दिन लोग अपने पार्टनर्स को गुलाब देते हैं। सिर्फ पार्टनर एक दूसरे को ही नहीं, बल्कि आप अपने माता-पिता को भी रोज डे पर गुलाब का फूल दे सकते हैं। इससे आपके बीच प्यार बढ़ेगा। इस दिन ज्यादातर लोग रेड रोज देना पसंद करते हैं।
लेकिन लाल गुलाब के अलावा भी ऐसे कई रंग के रोज होते हैं जो आप अपनों को दे सकते हैं। सभी रंग के पीछे कोई न कोई मतलब होता है। तो आइए जानते हैं आप इस रोज डे पर आप अपनों को किस रंग के रोज दे सकते हैं।
रोज डे पर आप अपनों को दे इस रंग के रोज :
सफेद गुलाब
व्हाइट रोज यानी सफेद गुलाब व्हाइट कलर शांति और प्योरिटी का प्रतीक माना जाता है। कई लोगों को व्हाइट रंग देखकर सुकून महसूस होता है। आप चाहें तो अपने करीबियों को रोज डे पर सफेद गुलाब का फूल दे सकते हैं।
लाल गुलाब
लाल गुलाब प्यार और गहरे रोमांस का सबसे बड़ा प्रतीक माना जाता है। अगर, आप किसी से अपने प्यार का इजहार करना चाहते हैं, तो लाल गुलाब सबसे सही विकल्प है। यह जुनून, समर्पण और सच्चे प्रेम को दर्शाता है।
नारंगी गुलाब
ऑरेंज फ्रेंडशिप का कलर है। आप अगर किसी को अपना खास दोस्त मानते हैं तो रोज डे पर उन्हें ऑरेंज रोज देना न भूलें।
पीला गुलाब
पीला गुलाब दोस्ती, खुशी और गर्मजोशी का प्रतीक होता है। यह उन लोगों को दिया जाता है, जिनके साथ आपकी मजबूत दोस्ती होती है। यह खुशी और सकारात्मकता का संदेश देता है। पीला गुलाब अक्सर नए रिश्तों की शुरुआत में भी दिया जाता है।
लाइफस्टाइल की खबरें जानने के लिए क्लिक करें-
गुलाबी गुलाब
गुलाबी गुलाब कोमलता, कृतज्ञता और सम्मान का प्रतीक होता है। यह किसी की सराहना करने या अपनी भावनाओं को विनम्रता से व्यक्त करने के लिए दिया जाता है। हल्का गुलाबी गुलाब कोमल प्रेम और खुशी को दर्शाता है, जबकि गहरा गुलाबी गुलाब प्रशंसा और आभार का प्रतीक माना जाता है।