नई दिल्ली: हर कोई इंसान अपनी ज़िन्दगी को जीना पसंद करता है लेकिन कभी-कभी ज़िन्दगी में ऐसे कई रुकावटें आ जाती है जिससे की इंसान हार मान जाता है और ज़िन्दगी को काटना शुरू कर देता है| ये पल हर इंसान की ज़िन्दगी में में अत है और सोचने में हमको मज़बूर कर देता हैं कि एक अच्छी जिन्दगी कैसे जिए !
जिंदगी में इस दौर से बचने और लड़ने के लिए हमें कुछ अचे विचार, निर्णय और धैर्यरखने की जरुरत होती है !ये सच है कि जिंदगी में हम बहुत म्हणत करते है अपनी ज़िन्दगी को सफल बनाने के लिए मगर ये सोचना गलत नहीं कि ये सब हमेशा हमारे पास रहे और हमसे एक दिन सब दूर भी हो सकता हैं | क्यूंकि ज़िन्दगी में जो भी हम पाते है वो हमसे कभी भी किसी भी वक़्त छीनी भी जाती है | हमारी जिन्दगी में हमारे साथ ऐसे बहुत सी घटनाये होती है, की हम सोचते ही रह जाते हैं कि ये कैसे हो गया है या ऐसा मैंने कभी सोचा नहीं था | इसलिए जो आज आपके आप पास है उसके साथ रहे पर पर ज्यादा व्यक्तिगत ना ले ! क्योकि अगर वो चीज़ हमसे दूर हो जाती है हमें बहुत दुःख भी होता है! इसलिए हमें हमें समझाना भी ज़रूरी है की हर चीज़ की अपनी सीमा होती है कभी भी किसी चीज़ को ज्यादा व्यक्तिगत न ले और उस को छोड़कर आगे बढ़ना भी ज़रूरी है |
मन और दिमाग से लिए हुए निर्णय कभी गलत नहीं होते हैं | लेकिन कभी गलत फैसलों पर अफ़सोस नहीं करना चाहिए | हम अगर कोई भी निर्णय अपने मन और दिमाग दोनों से लेते हैं तो वो हमारा निर्णय होता है, वो उसका फलसफा किसी पर थोपना नहीं चाहिए बल्कि उससे सीख लेनी चाहिए हम उस पे दिल से ही काम करते है और खुश रहते है ! तो अच्छी जिन्दगी जीने के लिए हमें अपने निर्णय अपने दिल-दिमाग से ही लेने चाहिए |
Koo Appजीवन एक बार है, लेकिन अगर आप इसे सही तरीके से जीते हैं, तो हमारे जीवन जिने के उद्देश्य लिए पर्याप्त है, खुश रहे – ? Life is once, but if you live it correctly, then our lives are enough for the purpose of living, be happy. -? #uttarakhandtemples #indiaspiritualjourney #aajkamantra #thoughtoftheday– Sadguru Shri Riteshwar Ji (@SadguruShriRiteshwarJi) 24 Apr 2022
अगर आप अपनी तुलना किसी दुसरे से कर रहे है तो आप अपनी आपको न सिर्फ अपनी नज़रों में बल्कि दूसरों की नज़रों में भी गिरा रहे हैं | इससे अच्छा ये है की अपनी तुलना सिर्फ अपने आप से करें ताकि आप समझ सके कि आपने अपनी ज़िन्दगी में क्या बदलाव किये है जिससे आपके अंदर अच्छे बदलाव हुए है और आप किसी तनाव का शिकार नहीं हुए और न आपका अपना कोई नुक्सान हुआ है |
अगर आप किसी भी काम को एक ही तरीके से करेंग तो आप भी उस काम को करने में बोर हो जायेंगे और कभी भी कोई नया आईडिया क्लिक नहीं करेगा| तो हमेशा कुछ हटकर सोचना ज़रूरी है | फिर चाहे आप एक ही तरीके का काम कर रहे हो | इससे आप हर रोज़ कुछ भी नया करेंगे तोह तो उसमें आपको मज़ा भी आएगा और ख़ुशी भी मिलेगी |
ये मत सोचिये कि आपको जो पसंद है वो सबको पसंद आये तो हमेशा ये सोचिये कि जो आपको पसंद है वो सबको पसंद आएगा और जो चीज़ आपको ख़ुशी देती है उसको ज़रूर अपनाये | कभी आप ज़िन्दगी में सबके लिए सोचते है पर अपनी ख़ुशी को या तो मार देते है या फिर वक़्त कि कमी के कारण पूरा नहीं कर पाते है और तनाव का शिकार हो जाते है | तो अपनी ख़ुशी के साथ साथ दुसरे की ख़ुशी के बारें में सोचना भी ज़रूरी है