सीमा कुमारी
नई दिल्ली: अगर आप भी बच्चों को शाम के लिए कुछ टेस्टी स्नैक्स बनाकर देने की सोच रहे हैं तो आलू और चीज से बने ये टेस्टी स्नैक्स खिला सकते हैं। यह स्नेक्स बच्चे स्वाद से खाएंगे और बड़ों को भी यह काफी पसंद आएंगे। तो आइए जानें इसकी सिंपल रेसिपी के बारे में-
ब्रेड – 4-5
उबले आलू – 5-6
लहसुन – 1-2 ढली
मिर्ची पाउडर – 1/2 चम्मच
हल्दी पाउडर – 1/2 चम्मच
नमक – स्वादानुसार
काली मिर्च – 1-2
हरा धनिया – 1 कप
ऑरिगेनो – 1 चम्मच
ब्रेड क्रमब्स – 1 कप
कॉर्न फ्लोर – 1 कप
चीज स्लाइस – 1-2
चीज क्यूब्ज – 2-3
तेल – जरुरत अनुसार