
नए साल के लिए बनाएं ये ग्रीटिंग कार्ड (सौ.सोशल मीडिया)
New Year Greeting Card: हर साल की तरह नए साल की शुरुआत को लेकर हर कोई बेहद उत्साहित नजर आ रहे है। यहां पर नए साल का स्वागत हर कोई उत्साह और खुशी के साथ करते है तो इस मौके पर अपने को कुछ खास चीजें आप देने की सोच रहे है या नए साल की शुभकामनाओं के लिए नए तरीके की तलाश में है तो आज हम आपको ग्रीटिंग कार्ड के तरीके के बारे में बता रहे है। कई लोग अपनों या परिवार से दूर रहते है इसके लिए आप ग्रीटिंग कार्ड के जरिए खुशियां बांट सकते है।
नए साल के मौके पर आप घर में कुछ चीजों की मदद से ग्रीटिंग कार्ड बना सकते है। वैसे तो बाजार में कई तरह के ग्रीटिंग कार्ड मार्केट में मिल जाते है लेकिन घर पर हाथ से बनाएं ग्रीटिंग कार्ड की बात ही अलग होती है। यह अपनों के लिए आपकी भावनाओं का एक संदेश या गिफ्ट होता है जो नए साल के पहले दिन को खास बनाता है। यहां आपको घर पर बाजार जैसी डिजाइन के आकर्षक ग्रीटिंग कार्ड बनाने के आसान तरीके बताए जा रहे हैं।
1- पॉप-अप ग्रीटिंग कार्ड
आप नए साल के लिए पॉप-अप डिजाइन के ग्रीटिंग कार्ड चुन सकते है। इस डिजाइन की बात की जाए तो, यह ऐसे कार्ड होते है जिसे खोलने पर भीतर की डिजाइन बाहर उभरकर आती है। इसे घर पर आसानी से बनाया जा सकता है। इस तरह के ग्रीटिंग कार्ड बनाने के लिए कलर पेपर, ग्लू, कैंची और कलर्स की जरूरत होती है। इसे तैयार करने का तरीका भी बेहद आसान है। चलिए जान लेते है प्रक्रिया।
स्टेप 1- पॉप-अप ग्रीटिंग कार्ड बनाने के लिए दो अलग-अलग रंग के पेपर लें और उन्हें बीच से मोड़ लें।
स्टेप 2- दोनों पेपर को बराबर आकार में काट लें।
स्टेप 3- एक पेपर के बीचों-बीच दो समानांतर कट लगाएं और इसे खोलकर कटी हुई जगह को बाहर की ओर मोड़ लें।
स्टेप 4- आप इस पर ड्राइंग कर सकते हैं या कोई फोटो चिपका सकते हैं।
स्टेप 5- अब दूसरे रंग के पेपर को ग्रीटिंग के बाहरी हिस्से पर चिपका दें।
स्टेप 6- कार्ड को अपनी पसंद के अनुसार सजाएं।
ये भी पढ़ें- नए साल पर यहां 12 बजते ही खाए जाते हैं 12 अंगूर, जानिए इस खास परंपरा के पीछे
आप यहां पर पेंटिंग के स्टाइल में ग्रीटिंग कार्ड तैयार कर सकते है। यहां पर पेंटिंग के जरिए भी ग्रीटिंग कार्ड को आकर्षक बनाया जा सकता है। यह तरीका आसान और खूबसूरत है। इसे बनाने के लिए आपको कुछ सामग्रियों की जरूरत पड़ेगी।सफेद पेपर, पेंट कलर्स, पेंसिल और ब्रश की जरूरत होती है।
इस आसान तरीके से बना सकते है…
स्टेप 1-सफेद पेपर लें और उस पर अपनी पसंद की कोई भी पेंटिंग बनाएं।
स्टेप 2-खाली जगह पर नए साल की शुभकामनाएं लिखें या कोई सुंदर संदेश लिखें।
स्टेप 3- पेपर को बीच से मोड़कर ग्रीटिंग कार्ड का आकार दें।






