
भृंगराज तेल के फायदे (सौ.सोशल मीडिया)
Homemade Bhringraj Oil: आजकल की भागती-दौड़ती जिंदगी में हर किसी का खानपान बिगड़ सा गया हैं इसकी वजह से शरीर में जो जरूरी पोषक तत्व मौजूद रहने चाहिए वह नहीं होती है। इस कमी का असर हमारे शरीर और बालों पर पड़ता है। अगर हमारे बालों को उचित पोषक तत्व नहीं मिलता हैं तो यह टूटते- गिरते नजर आते है इसके लिए महंगे प्रोडक्ट का इस्तेमाल करते है।
बालों की समस्याओं के लिए रामबाण भृंगराज या महाभृंगराज को माना जाता हैं इसका इस्तेमाल अब कई आयुर्वेदिक तेलों में किया जाने लगा हैं। लेकिन आप इसका इस्तेमाल सीधे तौर पर करते हैं तो बालों को काफी फायदा मिलता है।
पुराने समय में जहां पर दादी-नानी हमें बालों की मजबूती के लिए इसके इस्तेमाल करने की सलाह देती थी। इसके लिए जंगलों से भृंगराज की पत्तियां तोड़कर लाते थे और उनसे तेल बनाया जाता था। इस तेल का इस्तेमाल नियमित करने से टूटते-झड़ते बालों के गिरने पर रोकने पर मदद मिलती थी।
बालों की सेहत के लिए भृंगराज का तेल बनाने के लिए कुछ चीजों की आवश्यकता पड़ती हैं जो इस प्रकार है…
ऐसे बनाएं
ये भी पढ़ें- नवरात्र में मां दुर्गा को चढ़ाए गए फूलों को फेकें नहीं, करें इन तरीकों से इस्तेमाल
यहां पर भृंगराज तेल का इस्तेमाल करना बेहद आसान है जिसमें आप ऐसे लगा सकते हैं..
फायदे
इस भृंगराज तेल का इस्तेमाल आप करते हैं तो आपके बालों में कई सारे फायदे मिलेंगे, जो इस प्रकार है..
1- बालों को झड़ने के बचाने के साथ मजबूती प्रदान करता है।
2-बालों को काला और चमकदार बनाने में मदद करता है।
3- बालों को सफेद होने से बचाता हैं और स्कैल्प को साफ रखता है।
4- बालों के डैंड्रफ को दूर करता है।






