होठों के लिए नेचुरल टिंट (सौ. सोशल मीडिया)
Natural Lip Tint for Winter: सर्दियों का मौसम जारी है इसमें सेहत के साथ ही त्वचा पर भी बुरा असर पड़ता है। सर्दियों में होंठ फट जाते है तो वहीं पर ड्राई होने की समस्या बनी रहती है। सर्दियों में होठों का ख्याल रखना जरूरी होता है। इसके लिए वैसे तो कई सारे प्रॉडक्ट्स बाजार में मिल जाते है लेकिन आप होठों को फटने या रूखा होने से बचाने के लिए नेचुरल चीजों का इस्तेमाल कर सकते है।
आज हम आपको घर में मौजूद दो चीजों से होठों के लिए नेचुरल टिंट के बारे में जानकारी दे रहे है। इस टिंट को आप घर पर आसान तरीके से बना सकते है वहीं पर इस नेचुरल टिंट को होठों पर लगाने से किसी प्रकार के साइड इफेक्ट्स नहीं होते है।
सर्दियों में बाजार में चुंकदर की भरमार देखने के लिए मिलती है तो साथ में आप घी का इस्तेमाल कर सकते है। आप घर में होठों के लिए देसी टिंट बनाने के लिए चुकंदर और घी का इस्तेमाल कर सकते है। होठों को नेचुरल रंग चुकंदर देता है तो वहीं पर होंठो की नमी घी से मिलती है।
आप घर में मौजूद इन नेचुरल लिप टिंट को आसानी से बना सकते है। इस टिंट को बनाने की प्रक्रिया इस प्रकार आसान है…
1 चुकंदर लें और उसे कद्दूकस कर लें. अब किसी कॉटन के कपड़े में रखकर इसका जूस निचोड़ लें. एक कटोरी लें और उसमें चुकंदर के रस के साथ 1 चम्मच घी मिला लें. इन दोनों चीजों को अच्छी तरह से मिक्स करें जब तक की एक गाढ़ा पेस्ट न बन जाए. अब पेस्ट को किसी कांच के छोटे कंटेनर में भर कर रख लें. ये टिंट आप 1 से 2 महीने तक आराम से इस्तेमाल कर सकती हैं. सबसे खास बात इसे पुरुष भी अप्लाई करें. बस उन्हें क्वांटिटी थोड़ी कम लेनी होगी नहीं तो होंठ बहुत ज्यादा लाल नजर आएंगे।
ये भी पढ़ें- सर्दी के मौसम में बैलेंस्ड डाइट के साथ जरूर करें ‘सूर्य स्नान’, शरीर की हड्डियों को मिलेगी मजबूती
आप घर में तैयार इस लिप टिंट को सर्दियों में रोजाना लगा सकते है। यहां पर टिंट को उंगलियों की मदद से होठों पर हल्के हाथों से लगा सकते है। इस टिंट को लगाने के बाद 15 से 20 मिनट के लिए लगा रहनें और फिर होंठों को साफ कर लें। इसके अलावा मुलायम और गुलाबी होंठ पाने के लिए आप घर पर नेचुरल टिंट को लगा सकते है। सर्दियों के मौसम में होठों की देखभाल आप इस टिंट के जरिए कर सकते है।