
इन लोगों को चुकंदर का जूस पीने से बचना चाहिए, (सौ.सोशल मीडिया)
Beetroot Juice Side Effects: पोषक तत्वों से भरपूर चुकंदर एंटीऑक्सीडेंट्स, नाइट्रेट्स और विटामिन्स से भरपूर होता है, जो हमारे शरीर के लिए बेहद फायदेमंद होते हैं। यह स्टैमिना बढ़ाता है, पाचन तंत्र को मजबूत बनाता है, ब्लड सर्कुलेशन को बेहतर करता है, त्वचा को निखारता है और इम्यून सिस्टम को भी मजबूत बनाता है।
इतने सारे पोषक तत्वों से भरपूर ये चुकंदर के जूस का सेवन कुछ लोगों को फायदे की जगह नुकसान पहुंचा सकता है। जी हां, आपने सही सुना कुछ हेल्थ कंडीशन्स में इसे पीने से सेहत पर उल्टे असर पड़ने लगते हैं। ऐसा इसलिए, क्योंकि पोषक तत्वों से भरपूर होने के साथ-साथ इसके कुछ साइड इफेक्ट्स भी होते हैं। आइए जानते हैं कि किन कंडीशन में चुकंदर के जूस का सेवन करने से बचना चाहिए।
चुकंदर का जूस पीने के नुकसान-
गर्भवती महिलाएं
डाइट एक्सपर्ट्स के अनुसार, गर्भवती महिलाओं को चुकंदर का सेवन सीमित मात्रा में करना चाहिए। ऐसे में, चुकंदर का जूस ज्यादा पीने से सिरदर्द, थकान, चक्कर आना और सेहत से जुड़ी अन्य समस्याएं बढ़ सकती हैं।
एलर्जी की प्रॉब्लम
कुछ लोगों को चुकंदर खाने से एलर्जी हो सकती है। एलर्जी के लक्षणों में त्वचा पर लाल चकत्ते, खुजली, सांस लेने में तकलीफ और सूजन शामिल हो सकते हैं।
लो ब्लड प्रेशर के मरीज
आपको जानकारी के लिए बता दें कि, लो ब्लड प्रेशर के मरीज के लिए भी का जूस नुकसानदायक हो सकता हैं। चुकंदर में मौजूद नाइट्रेट्स ब्लड प्रेशर को कम करने में मददगार होते हैं। हालांकि, इसे ज्यादा पीने से ब्लड प्रेशर बेहद कम हो सकता है, खासकर उन लोगों में जिनका ब्लड प्रेशर पहले से ही कम होता है। इससे चक्कर आना, कमजोरी और बेहोशी जैसी समस्याएं हो सकती हैं।
डाइजेशन से जुड़ी समस्याएं
चुकंदर में भरपूर मात्रा फाइबर पाई जाती है। यही वजह है कि ज्यादा मात्रा में चुकंदर खाने या इसका का जूस पीने से पेट फूलना, गैस, कब्ज या दस्त जैसी समस्याएं हो सकती हैं। इसलिए सीमित मात्रा में खाना चाहिए।
हेल्थ की खबरें जानने के लिए क्लिक करें-
किडनी स्टोन
किडनी स्टोन के मरीज को भी चुकंदर खाने से बचना चाहिए। चुकंदर में ऑक्सालेट्स पाया जाता है। इसलिए इसका ज्यादा मात्रा में सेवन करने से किडनी में स्टोन का खतरा बढ़ सकता है।






