
कोरियन ब्यूटी प्रॉडक्ट्स (सौ.सोशल मीडिया)
Korean Skincare Tips: जब से कोरियन ब्यूटी या ग्लास स्किन का ट्रेंड आया है हर लड़कियां ऐसी ही स्किन पाने की कोशिश कर रही है। कोरियन ब्यूटी में स्किन पिंपल, दाग-धब्बों से फ्री पूरी खूबसूरत त्वचा होती है। इस ब्यूटी को पाने के लिए कई लड़कियां कोरियन ब्यूटी प्रॉडक्ट्स का इस्तेमाल करते है। अगर आप भी कोरियन जैसी ब्यूटी पाना चाहते है स्किनकेयर रूटीन में कुछ चीजों को शामिल कर सकते है। चलिए जान लेते है इन चीजों के बारे में।
स्किनकेयर रूटीन में कोरियन ब्यूटी से जुड़ी चीजों को शामिल कर सकते है जो आपके लिए जरूरी है…
राइस एक्सट्रैक्ट (Rice Extract)-
चावल का पानी कोरियन ब्यूटी की सामग्रियों में शामिल होता है। जिसका इस्तेमाल कई समय से लोग करते आए है यह स्किन की सुंदरता को बढ़ाने का काम करता है। इसमें चावल का पानी या मांड स्किन को धीरे-धीरे साफ और स्मूद बनाता है और नेचुरल चमक लाता है। इंडियन ब्यूटी के लिए बेस्ट स्किनकेयर प्रॉडक्ट रहता है।
हार्टलीफ (Heartleaf)-
हार्ट के आकार की पत्तियां भी कोरियन ब्यूटी के प्रॉडक्ट्स में आती है। स्किन धूप, धूल या थकान से रेड हो जाती है या स्किन में जलन महसूस होती है, तो इसे राहत देने के लिए हार्टलीफ काम करती है। यह पत्तियां स्किन को अंदरूनी रूप से रिपेयर करता है। हार्टलीफ बिना चिपचिपाहट के स्किन को कूल करता है और पोर्स को ब्लॉक भी नहीं करता है।
मगवॉर्ट (Mugwort)
कोरियन स्किनकेयर सामग्री में आप इसे शामिल कर सकते है। मौसम के बदलाव के साथ स्किन कभी ऑयली तो कभी बहुत ज्यादा ड्राई हो जाती है, या फिर पिंपल्स की समस्या भी ज्यादा देखने को मिलती है तो मगवॉर्ट आपकी स्किन के लिए बेस्ट है। इसके अलावा इसका इस्तेमाल स्किन की सूजन को कम करने का काम भी करता है। स्किन बैलेंस्ड नजर आती है।
यह कोरियन ब्यूटी सामग्री स्किन को स्मूद और शाइनी बनाने का काम करता है। हमारी स्किन को नेचुरल चीजों की जरूरत होती है। कोरियन स्किनकेयर स्किन को ठीक करने की जगह उसे सही तरीके से काम करना सिखाता है। इन तीन चीजों को आप अपनी स्किनकेयर रूटीन में शामिल करते है तो, स्किन को हाइड्रेट रखने के साथ पोषण देने और नेचुरल ग्लो देने का काम करता है।
ये भी पढ़ें- बसंत पंचमी पर मां सरस्वती को इन 5 मिठाइयों का लगाएं भोग, मिलेगा आशीर्वाद और घुलेगी रिश्तों में मिठास
इस तरह ही आप कोरियन जैसी ब्यूटी पाना चाते है तो इन चीजों का इस्तेमाल करें। वहीं पर इन चीजों का इस्तेमाल स्किन पर करने से पहले पैच टेस्ट जरूर करना चाहिए। अगर इन चीजों का इस्तेमाल करने के दौरान किसी प्रकार की समस्या जैसे जलन और एलर्जी होती है तो डॉक्टर से सलाह लेना जरूरी होता है।






