मोरोक्कन फेशियल टिप्स (सोशल मीडिया)
नवभारत लाइफस्टाइल डेस्क: चेहरे को सुंदर बनाने के लिए हम बाजार में मौजूद एक से बढ़कर एक ब्यूटी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते है ताकि हर वक्त सबसे हटकर दिखते रहे। इन दिनों फैशियल का एक नया ट्रेंड काफी पॉपुलर हो रहा है जिसका नाम मोरोक्कन फेशियल। यह फेशियल आपके चेहरे को केवल सुंदर ही नहीं बनाता है बल्कि नेचुरल लुक भी प्रदान करता है। इस मोरक्कन फैशियल को अगर आप घर में बनाकर चेहरे को खुशनुमा बनाना चाहती है तो फायदे देखने के लिए मिलते है आइए जानते है।
जानिए क्या होता है मोरक्कन फैशियल
यहां पर मोरक्कन फेशियल की बात की जाए तो, यह ऑर्गन ऑयल से तैयार किया गया फेशियल है जिसे बनाने के लिए किसी कॉस्मेटिक की जरूरत नहीं पड़ती है। यह फेशियल इन दिनों इसलिए भी फेमस है इसमें नेचुरल चीजों का इस्तेमाल होता है और चेहरे को भी किसी प्रकार का नुकसान नहीं पहुंचता है। इसमें शामिल ऑर्गन ऑयल से चेहरे के साथ ही बालों को भी फायदा मिलता है।
जानिए मोरक्कन फेशियल के फायदे
यहां पर मोरक्कन फेशियल के कई सारे फायदे देखने के लिए मिलते है जिसके बारे में कम ही लोग जानते है चलिए जानते है..
1- इस फेशियल का इस्तेमाल करने से चेहरा डिटॉक्सिफाई हो जाता है और चेहरे की गंदगी भी साफ हो जाती है।
2- ऑर्गन तेल से चेहरे पर मालिश करने से ब्लड सर्कुलेशन बढ़ता है तो वहीं पर चेहरे को स्वस्थ और जवान दिखाने में मददगार साबित होता है।
3-2 से 3 बूंद मोरक्कन ऑयल के मसाज से आपके चेहरे पर कुदरती चमक वापस लौट आती है इतना ही नहीं इसकी जगह आप चेहरे के लिए एसेंशियल ऑयल भी मिला सकते है।
4-बढ़ती उम्र के साथ त्वचा में फाइन लाइंस और रिंकल्स के निशान नजर आने लगते हैं, ऐसे में त्वचा को यूथफुल बनाने में मोरक्कन फेशियल कारगर साबित होते हैं।