Makar Sankranti Mehndi Latest Designs: हर साल की तरह 14 जनवरी को मकर संक्रांति का त्योहार मनाया जाने वाला है। यह त्योहार साल का पहला त्योहार है इस मौके पर घर की बेटियां और बहूएं मेहंदी लगाकर दिन को खास बनाती है। मकर संक्रांति के मौके पर अगर आप मेहंदी की लेटेस्ट डिजाइन्स को खोज रहे है तो यहां पर कुछ डिजाइन के बारे में बता रहे है।
मकर संक्राति पर नई मेहंदी डिजाइन की खोज कर रहे है तो पतंगबाजी स्टाइल वाली मेहंदी हाथों में सजा सकते है। पतंग बाजी वाली ये मेहंदी की सिंपल डिजाइन के साथ साथ ट्रेंडी और नए स्टाइलिश लुक की मोर और फूल वाली मेहंदी आपके लिए बेहद खास होती है।
मकर संक्रांति में सूर्य के उत्तरायण का महत्व होता है इस डिजाइन में हथेली के केंद्र में एक गोल मंडाला डिजाइन आप बना सकते है। अब इस गोले के चारों ओर सूरज की किरणों जैसी बारीक लाइनें और छोटे डॉट्स बनाएं।
अगर आप मकर संक्रांति पर मेहंदी डिजाइन की खोज कर रहे है तो बेल डिजाइन की स्टाइल चुन सकते है। कलाई से शुरू करते हुए छोटी उंगली तक एक पतली फूलों वाली बेल ले जाएं। इस बेल के बीच-बीच में फूलों की जगह छोटी-छोटी पतंग के आकार के मोटिफ्स डालें।
आप मेहंदी की डिजाइन बनाने का सोच रहे है तो, मिनिमल मेहंदी की डिजाइन चुन सकते है। हथेली के बीच छोटा मोटिफ और उंगलियों पर हल्की डिटेलिंग वाला डिजाइन होता है।
अभी ट्रेंड में उंगलियों पर मेहंदी लगाने का चलन जारी है। यहां पर इस मेहंदी की डिजाइन में हथेली को बिल्कुल खाली छोड़ दें और सारी कारीगरी सिर्फ उंगलियों पर करें। हर उंगली पर अलग-अलग शेप की पतंगें और उनके बीच में बादल जैसे छोटे घुमावदार पैटर्न बनाएं।