पुदीना खस्ता कचौरी रेसिपी (सौ. सोशल मीडिया)
Pudina Kachori Recipe: सर्दियों के मौसम में कुछ ना कुछ गर्मागर्म खाने का मन तो होता ही है। इसमें ही खस्ता कचौरी मिल जाए तो दिन बन जाता है। लेकिन कचौरी में एक ट्विस्ट है हम आपको आलू या फिर दाल प्याज वाली कचौरी की रेसिपी नहीं बता रहे है। आप पुदीने वाली कचौरी घर पर आसान विधि के साथ बनाकर देखिए। इसका स्वाद इतना प्यारा होगा कि, आपको बार-बार खाने का मन आपको बस मैदा, थोड़ी-सी सूजी, ताजा या सूखा पुदीना, बेसन और घर के कुछ आम मसालों की जरूरत पड़ेगी। बता दें, पुदीना न केवल स्वाद बढ़ाता है, बल्कि यह पेट के लिए भी हल्का होता है।
आप कुछ सामग्रियों की मदद से यहां पुदीने की खस्ता कचौरी बना सकते है जो इस प्रकार है…
क्या सामग्री
ये भी पढ़ें- सर्दियों में दें शरीर को गर्माहट का अहसास, इस रेसिपी के साथ बनाकर खाएं तीसी पीठा की डिश
लीजिए, तैयार है आपकी गरमा-गरम खस्ता पुदीना कचौड़ी। इसे हरी चटनी या इमली की मीठी चटनी के साथ परोसें। यकीन मानिए, जब आप इसे शाम की अदरक वाली चाय के साथ परिवार वालों को खिलाएंगे, तो हर कोई आपकी तारीफ करते नहीं थकेगा।