दुनियाभर में पेट डॉग दिवस (सौ,सोशल मीडिया)
हर व्यक्ति के किसी ना किसी चीज को लेकर शौक होते हैं जो वह अपने जीवन और घर में अपनाते हैं। इसमें कुत्ता यानि पेट डॉग को पालना और उसकी सेवा करना हर किसी को पसंद होता हैं इसके लिए वे कुत्ते की तमाम प्रजातियों को घर में रखते हैं। दुनियाभर में पालतू कुत्तों को समर्पित दिन 26 अगस्त को मनाया जाता है। कई ऐसे कुत्ते हैं जो बिना सहारे के वैसे ही घूमते हैं लेकिन जब वफादारी की बात आती हैं तो डॉग बड़े ही शानदार तरीके से मालिक के प्रति वफादार नजर आते है।
कोरोना काल के दौरान लोगों ने अपने पालतू कुत्ते के महत्व को जाना और यह माना कि, अकेलेपन को दूर रखने में ये काफी मददगार होते हैं। इसके अलावा जीवन में नेगेटिविटी को दूर करते हुए अगर आप पॉजीटिव बदलाव लाना चाहते हैं तो इस प्रकार की आदतों के लिए कुत्ते को जरूर पालें।
अगर आप घर में कुत्ते को पालते हैं तो आपको काफी कुछ बदलाव आपके जीवन में महसूस होगें चलिए जानते हैं इसके बारे में…
1- आपका डेली रूटीन होता हैं एक्टिव
अगर आप किसी भी प्रजाति के कुत्ते को अपने घर में पालते हैं तो, उसे खिलाने, टहलाने आदि के लिए आपको खुद सही समय पर उठना पड़ता है। अगर आप पालतू डॉग को बाहर घूमाने ले जाते हैं तो आप एक्टिव होने के साथ ही फिजिकली औऱ मेंटली एक्टिव बनते है।
2- होते हैं अच्छे इमोशनल सपोर्टर
जैसे इंसान, इंसान के दर्द को समझ सकता हैं और महसूस कर सकता हैं वैसे ही आपका पालतू कुत्ता भी भावनाओं को समझने में सक्षम होता हैं यह प्रतिभा उन्हें मिली होती है। कुत्ता देखता हैं कि, मालिक दुखी हैं या खुशी हैं उस वक्त अपनी एक्टिविटीज से आपको समझने और खुश कराने का प्रयास करता है। पालतू कुत्ता अगर आपके घर में है तो यह चोर आदि चीजों से आपको सुरक्षित रखता है।
3-स्ट्रेस करता हैं दूर
आजकल काम की टेंशन हर किसी को हैं बिना किसी चिंता के शायद ही कोई व्यक्ति रहता है। अगर आप परेशान हैं तो अपने पालतू डॉग के साथ समय बिताएं। आप उसे प्यार करें, थोड़ा खेलें. वो आपके साथ भरपूर वक्त गुजारेगा और आपके स्ट्रेस के असर को तुरंत दूर करेगा।
4- आपको बनाता हैं सोशल
अगर आप कुत्ते को बाहर घूमाने के लिए जाते हैं तो आपकी मुलाकात कई लोगों से होती हैं इस तरह से यह आपको सोशल बनाता है। वॉक करने से रोज आप अपने पड़ोसियों से मिलते हैं और कई नए लोगों से भी बातचीत होती है. इस तरह आप सोशल बने रहते हैं।