हेयर कलर के क्या-क्या नुकसान हो सकते है जानिए (सौ.सोशल मीडिया)
Hair dye side effects : आज के दौर में काम की बढ़ती टेंशन, खाने की अनियमित आदतें और प्रदूषण आदि के कारण लोगों के बाल कम उम्र में ही सफेद होने लगे हैं। शरीर में पोषण की कमी के चलते भी आपके बालों का रंग सफेद हो सकता है।
सफेद बालों को छुपाने के लिए ज्यादातर लोग हेयर डाई का इस्तेमाल करते हैं। बाजार में कई तरह के हेयर डाई कई तरह के कलर में उपलब्ध हैं, जिसका उपयोग महिला और पुरुष अपने पसंद और जरूरत के मुताबिक करते हैं।
हेयर डाई सफेद बालों को कलर कर काला करने में तो मदद करता है। लेकिन बता दें, इसमें कई तरह के केमिकल्स होते हैं, जो स्कैल्प और सेहत के लिए नुकसानदायक भी हो सकते हैं। ऐसे में आइए जानते हैं इसके बारे में एक्सपर्ट से।
हेयर कलर के क्या-क्या नुकसान हो सकते है जानिए :
रफ होने लगते हैं बाल
एक्सपर्ट्स के अनुसार, बार बार बालों में कलर करवाने से बालों की रफनेस बढ़ने लगती है। इससे बाल रूखे और बेजान लगने लगते है। जरनल ऑफ कॉस्मेटिक साइंस के अनुसार पेरोक्साइड से बालों को ब्लीच करने से बालों के क्यूटिकल और कॉर्टेक्स में ऑक्सीडेटिव नुकसान और प्रोटीन की मात्रा कम होने लगती है।
कमजोर होकर बाल टूटने लगते हैं
कलरिंग से बाल कमज़ोर होने लगते हैं जिसाके चलते वे झड़ने लगते हैं। दरअसल, क्युटिकल्स को खोलकर फिर से उसमें रंग भरने से बालों में कमज़ोरी बढ़ने लगती है। पेरोक्साइड से भरपूर रंग लंबे वक्त तक बालों में बने रहते हैं, जिससे बालों को नुकसान झेलना पड़ता है।
बचाव के लिए क्या करें जानिए
इन साइड इफेक्ट्स से बचने के लिए हमेशा पैच टेस्ट करें, अमोनिया-फ्री या हर्बल डाई का चयन करें। इसके अलावा डाई लगाने के बाद हेयर केयर रूटीन को फॉलो करें। शैंपू करने के बाद बालों को नेचुरल तरीके से सूखने दें। साथ ही डाई करने के तुरंत बाद तेज धूप में जाने से बचें।
हेल्थ की खबरें जानने के लिए क्लिक करें-
हेयर कलर के लिए करें हर्बल मेहंदी का इस्तेमाल
एक्सपर्ट्स का कहना है कि, हर्बल मेहंदी एक सुरक्षित विकल्प हो सकती है, क्योंकि ये नेचुरल होती है। इसमें कोई हार्श केमिकल मौजूद नहीं होता है।
आजकल बाजार में मिलने वाली कुछ हर्बल मेहंदी में भी केमिकल मिले होते हैं, ऐसे में ध्यान रखें कि शुद्ध और ऑर्गेनिक मेहंदी का ही उपयोग करें। यदि किसी को हेयर डाई से बार-बार एलर्जी हो रही हो या बाल बहुत ज्यादा डैमेज हो रहे हों, तो उन्हें डर्मेटोलॉजिस्ट से सलाह लेकर ही किसी भी प्रोडक्ट का इस्तेमाल करना चाहिए।