
सीमा कुमारी
नई दिल्ली: आमतौर पर लोग सफेद कपड़ों को पहनने से बहुत बचते हैं, क्योंकि अगर इन पर किसी चीज का दाग लग जाए तो छुड़ाना बहुत मुश्किल हो जाता है। सफेद कपड़ों पर एक छोटा सा दाग भी दिखता है, जिसके कारण दाग लगने के बाद सफेद कपड़ों को पहनना नामुमकिन हो जाता है।
ऐसे में हम आपको कुछ ऐसी टिप्स बताने वाले हैं, जिन्हें आजमाकर आप अपने सफेद कपड़ों से जिद्दी दागों को निकाल सकेंगे और उनकी चमक भी बरकरार रहेगी। आइए जानें इन टिप्स के बारे में-
एक्सपर्ट्स के अनुसार, सफेद कपड़ों पर लगे चाय, कॉफी या अचार के दाग को हटाने के लिए नींबू का रस भी बहुत कारगर होता है। नींबू का छोटा स्लाइस लेकर उस जगह हल्के हाथों से रब करें फिर साबुन या डिटर्जेंट, जिससे पॉसिबल हो धो लें।
कपड़ों पर लगे दाग-धब्बे को मिटाने के लिए बेकिंग सोडा में सिरके की कुछ बूंदे मिलाएं और फिर इससे कपड़े साफ करें। बेकिंग सोडा और सिरके कपड़े को साफ करने के साथ उसकी उनकी रंगत भी रखता है बरकरार।
सफेद कपड़ों से दाग छुड़ाने के लिए रबिंग अल्कोहल का प्रयोग भी करते हैं। इसके लिए आप रबिंग अल्कोहल के साथ नींबू मिलाकर दाग पर लगाएं और ब्रश या हाथ से अच्छे से रगड़ें। कुछ देर के लिए इसे दाग पर लगाकर रख दें और फिर पानी से साफ करें। आपके कपड़े से दाग हल्का पड़ जाएगा।
एक्सपर्ट्स की मानें तो, सफेदी बरकरार रखने और दाग-धब्बों को साफ करने के लिए ब्लीच का इस्तेमाल भी किया जा सकता है लेकिन बहुत ज्यादा इस्तेमाल से सफेद कपड़े पीले नजर आने लगते हैं इसलिए महीने में एक बार इसका इस्तेमाल काफी रहेगा।






