ब्यूटी टिप्स(सौ.सोशल मीडिया)
Beauty tips: खूबसूरत दिखने की चाहत भला किसे नहीं होती। खासकर महिलाए हेल्दी और ग्लोइंग स्किन पाने के लिए कई जतन करती हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि प्रकृति ने हमें एक ऐसा तोहफा दिया है जो न सिर्फ सस्ता है बल्कि हमारी त्वचा के लिए भी बहुत फायदेमंद हैं।
आज हम बात कर रहे हैं गुड़हल के फूल की। गुड़हल का फूल न सिर्फ खूबसूरत होता है बल्कि इसमें कई औषधीय गुण भी होते हैं। आज यहां हम जानेंगे कि गुड़हल का फूल आपकी त्वचा के लिए किस तरह फायदेमंद हो सकता है और इसका इस्तेमाल किस तरह किया जा सकता हैं।
गुड़हल के फूल को स्किन केयर में ऐसे करें शामिल
गुड़हल के फूल का फेस पैक
स्किन केयर के लिए गुड़हल के फूल का फेसपैक बनाकर भी यूज कर सकते हैं। इस फेस पैक बनाने के लिए गुड़हल के फूल को अच्छी तरह से साफ कर पीस कर पेस्ट बना लें। इसमें दो चम्मच मुल्तानी मिट्टी और दो चम्मच दही मिलाएं और पेस्ट लगाने से पहले कुछ बूंद गुलाब जल मिलाएं। फेस पैक को फेस पर अप्लाई करें और सूखने पर साफ करें। इस फेस पैक का कुछ समय यूज करने के बाद स्किन पर बदलाव साफ नजर आने लगेगा।
गुड़हल के फेस पैक के फायदे
गुड़हल के फेस पैक स्किन के लिए बड़ा फायदेमंद होता है।
1. गुड़हल का फेस पैक स्किन की गहराई से सफाई करता है और डेड स्किन सेल्स को हटाता है।
2. डेड स्किन सेल्स साफ हो जाने से स्किन साफ ओर ग्लोइंग हो जाती है।
3 गुड़हल के फूल में एंटी-बैक्टीरियल गुण होते हैं जो पिंपल्स और मुंहासों को कम करने में मदद करते है।
4 गुड़हल के फूल का फेस पैक स्किन को ठंडक देता है इससे जलन और इचिंग की परेशानी कम होती है।
हेल्थ की खबरें जानने के लिए क्लिक करें –
5. गुड़हल के फूल के फेस पैक से आंखों के नीचे के डार्क सर्कल्स को कम करने में मदद मिलती है।
6. गुड़हल के फूल का फेस पैक स्किन को टाइट करने में मदद कर रिंकल्स को कम करता है।