शहद से बनाएं ये तीन स्पेशल ऑर्गेनिक फेसपैक
Skin Care Tips:औषधीय गुणों से भरपूर शहद स्वास्थ के लिए बेहद फायदेमंद होता है, ये बात तो हम सभी लोग जानते हैं। लेकिन क्या आपको मालूम है कि शहद सिर्फ सेहत ही नहीं बल्कि स्किन को कई तरह के फायदे पहुंचाता है। शहद का इस्तेमाल कर आप बेदाग और निखरी त्वचा पा सकते हैं। वहीं, जो लोग पिंपल, झाइयां, एक्ने, और टैनिंग की समस्या से परेशान हैं उनके लिए भी शहद कारगर साबित होता है।
इसके अलावा आपको बता दें, शहद ड्राई स्किन की समस्या से भी छुटकारा दिलाने में काफी सरदार साबित हो सकता है। ऐसे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि शहद किस तरह स्किन के लिए फायदेमंद है और कैसे आप बिल्कुल ऑर्गेनिक फेसपैक बनाएंगे। और, कैसे इसका इस्तेमाल करना चाहिए।
इस तरह तैयार करें फेस पैक
शहद और कॉफी फेस पैक
ब्यूटी एक्सपर्ट्स के अनुसार, झाइयां, एक्ने, और टैनिंग की समस्या के लिए आप इस फेस पैक का इस्तेमाल कर सकते हैं। फेस पैक तैयार करने के लिए एक कटोरी में 2 चम्मच पिसी कॉफी पाउडर और एक चम्मच शहद लें। फिर, इसे अच्छी तरह मिक्स करके चेहरे पर लगाएं और 15 मिनट बाद इसे धो लें। चेहरा धोने के लिए हल्के गुनगुने पानी का इस्तेमाल करें।
शहद और एलोवेरा फेस पैक
इस फेस पैक को बनाने के लिए 2 चम्मच शहद में एक चम्मच एलोवेरा जेल और एक चौथाई चम्मच पिसी दालचीनी मिलाएं। फिर इसे चेहरे पर लगाएं और 10 मिनट बाद चेहरा धो लें।
हेल्थ की खबरें जानने के लिए क्लिक करें-
शहद और नींबू से बने फेस पैक
इसके लिए एक चम्मच नींबू के रस में एक चम्मच शहद मिलाकर एक पेस्ट तैयार कर लें। फिर, इसे चेहरे पर लगाएं। 20 मिनट बाद इस फेस पैक धो लें। इससे एक्ने और पिंपल्स की समस्या दूर होगी।
ब्यूटी एक्सपर्ट्स के अनुसार, सर्दियों में अक्सर त्वचा की रंगत खो जाती है और स्किन डल लगने लगती है। अगर, आप भी अपनी त्वचा का खोया हुआ निखार वापस पाना चाहते हैं तो अपने स्किन केयर रूटीन में शहद को शामिल कर लीजिए। यकीन मानिए शहद को रेगुलर अप्लाई कर मिलने वाले रिजल्ट्स केमिकल बेस्ड महंगे-महंगे ब्यूटी प्रोडक्ट्स से कई गुना बेहतर हो सकते हैं। हालांकि, अपने पूरे चेहरे पर शहद लगाने से पहले आपको पैच टेस्ट करना नहीं भूलना चाहिए।