अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस 2025 (सौ. सोशल मीडिया)
International Youth Day 2025: भारत देश के लिए हर एक युवा की ताकत सर्वोपरि है। देश को विकसित और प्रगतिशील बनाने के लिए युवा एक नींव के तौर होता है। युवाओं के कौशल में बढ़ावा देने और युवाओं के रोजगार, शिक्षा से जुड़े सवालों और मुद्दों पर प्रकाश डालने के लिए दुनियाभर में आज विश्व युवा दिवस (International Youth Day 2025) के रूप में मनाया जा रहा है। भारत में वैसे तो युवा दिवस स्वामी विवेकानंद जी की जयंती यानि 12 जनवरी के दिन मनाते है। लेकिन दुनियाभर में 12 जनवरी को भी युवा दिवस मनाते है।
अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस मनाने की शुरुआत सन् 1999 में मानी जाती है। यानि 12 अगस्त 1999 को युवा दिवस खास तरीके से मनाया गया था। 1999 में संयुक्त राष्ट्र महासभा ने इस दिन को मनाने का प्रस्ताव पारित किया था। इसके बाद इस दिन को खास मानते हुए पहली बार यह दिन साल 12 अगस्त, 2000 में मनाया गया था। सरकार द्वारा युवाओं को लाभान्वित करने के लिए कई योजनाएं युवाओं द्वारा चल रही है। युवाओं को सशक्त बनाने के लिए राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय पटल पर कई तरह की गतिविधियां होती रहती हैं और कोशिश रहती है कि युवाओं के कौशल (Skills) को ज्यादा से ज्यादा निखारा जा सके।
हर साल इस दिवस से जुड़ी थीम सामने आती है जो अलग होती है। इस साल 2025 में विश्व युवा दिवस की थीम प्रोद्योगिकी और साझेदारी के माध्यम से बहुपक्षीय सहयोग को आगे बढ़ाते युवा। जिसका अर्थ है कि डिजिटली सशक्त युवा आने वाले कल का उज्जवल भविष्य है।
अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस पर हम कुछ खास स्किल्स की जानकारी दे रहे है जो हर युवा को सीखना जरूरी है…
1- प्रॉब्लम सॉल्विंग स्किल्स –
किसी भी क्षेत्र में काम कर रहे देश के हर युवा को प्रॉब्लम सॉल्विंग स्किल्स आना जरूरी है टेक्नोलॉजी की जिंदगी में लॉजिकल थिंकिंग और प्रॉब्लम सोल्विंग स्किल्स की मांग होती है। इस स्किल से अपने क्षेत्र में अच्छा प्रदर्शन कर सकते है।
2-डिजिटल स्किल्स –
आपको वक्त के साथ खुद को बदलना चाहिए इसके लिए आप टेक्नो सैवी बन जाएं तो अच्छा है। ऐप्स यूज करना, वेबसाइट्स चलाना और बेसिक से थोड़ी ज्यादा कंप्यूटर की समझ होनी चाहिए । तब ही आप अपने क्षेत्र में निखर सकते है।
3-कम्यूनिकेशन स्किल्स –
युवाओं में कम्युनिकशन स्किल्स भी अपनी बेहतर करनी चाहिए यह नौकरी के हर लेवल पर काम आता है। कम्यूनिकेशन स्किल्स (Communication Skills) जीवन के हर पहलू पर मदद करती है। काम की भी चाहे कोई भी फील्ड हो कम्यूनिकेश स्किल अच्छी हो तो हर काम बन जाता है।
4-क्रिएटिव होना-
आपको अपने काम के साथ क्रिएटिव होना भी जरूरी है। अगर आप अपने क्षेत्र को आगे बढ़ाने के लिए कुछ नया आइडिया नहीं सोच पाते है तो खुद को पीछे पाओंगे।इसीलिए क्रिएटिव आइडिया के लिए खुद का क्रिएटिव होना भी जरूरी है।
ये भी पढ़ें- स्वतंत्रता दिवस से कितना अलग होता है गणतंत्र दिवस का पर्व, जानिए दोनों दिनों के बीच का अंतर
5-लीडरशिप क्वालिटी –
हर युवा के अंदर नेतृत्व की क्षमता होनी चाहिए। यहां पर लीडरशिप क्वालिटी ही व्यक्ति को जीवन में आगे लेकर जाती है। अपने रोल को बेहतर तरह से निभाना ही काफी नहीं है, आगे बढ़ने के लिए व्यक्ति का जिम्मेदारी लेने वाला होना और टीम को लीड करने करने वाला होना जरूरी है।