ये फूड को किया बैन (Social Media)
नवभारत लाइफस्टाइल डेस्क: खानपान को लेकर हर कोई किसी ना किसी तरीके से ट्राई करते रहते है लेकिन हाल ही में फूड सेफ्टी एंड स्टैंडर्ड अथॉरिटी ऑफ इंडिया (FSSAI)ने बड़ा कदम उठाते हुए भारत में अब 10 फूड्स को बैन कर दिया है। इसे बाहर से आयात करके देश में बेचा जाता था लेकिन अब इस पर प्रतिबंध लग गया है।
इन चीजों को भारत में कर दिया बैन
भारत में कई चीजों को अब बैन कर दिया है जिसमें अगर आप कोई खाद्य प्रोडक्ट खाते है तो आपको नुकसान पहुंच सकता है तो चलिए जानते है क्या है वह चीजें-
1- चाइनीज मिल्क और मिल्क प्रॉडक्ट
2-फलों का आर्टिफिशियल राइपनिंग एजेंट
3-चाइनीज लहसुन
4-एनर्जी ड्रिंक
5-सैंसफ्रैंस तेल
6-जेनेटिकली मोडिफाइड फूड्स
7-पोटैशियम ब्रोमेट
8-फोई ग्रास
9-ब्रोमिनेडेटवेजिटेबलऑयल
10- रैबिट मीट
जानिए क्यों लिया बैन का फैसला
यहां पर भारत में 10 चीजों को हटाने का फैसला FSSAI ने किया है जिसमें इन चीजों को सेहत के लिए नुकसानदायक बताया है। कहा गया है बैन किए गए सभी उत्पाद कैंसरा का खतरा पैदा करते है जिनमें हानिकारक तत्व होते है जो सेहत के लिए नुकसानदायक होते है। हालांकि कुछ प्रोडक्ट्स ऐसे भी हैं जिनपर बैन लगाकर बाद में उनपर लगा बैन हटा दिया गया है. जिन प्रोडक्ट्स पर बैन लगाया गया है, उनमें चाइनीज प्रोडक्ट्स की संख्या ज्यादा है।