लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी व केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह
Rahul Gandhi Remark on BJP: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मंगलवार को बिहार की धरती से केंद्र की एनडीए सरकार और चुनाव आयोग पर अब तक का सबसे तीखा हमला बोला है। मधुबनी में ‘मतदाता अधिकार यात्रा’ के दौरान उन्होंने बीजेपी पर ‘वोट चोरी’ का सनसनीखेज आरोप लगाते हुए कहा कि इसी के दम पर अमित शाह 40-50 साल तक सत्ता में रहने का दावा करते हैं। राहुल ने लोगों से अपने मताधिकार और संविधान की रक्षा के लिए आगे आने का आह्वान किया, वोट चोरी के दावों पर इस समय बिहार की सियासत खूब गरमा हुई है।
बिहार में राहुल गांधी ने कहा, “अमित शाह कई बार कह चुके हैं कि भाजपा की सरकार 40-50 साल तक चलेगी। तो मैं सोचने लगा कि उन्हें कैसे पता कि वह 40-50 साल तक सत्ता में रहेंगे? यह एक अजीब बयान है इन्हें कैसे मालूम है कि जनता क्या करेगी। आज देश के सामने सच्चाई आ गई है कि वे (भाजपा) ‘वोट चोरी’ करते हैं। यह गुजरात से शुरू हुआ, फिर 2014 में यह राष्ट्रीय स्तर पर आया और फिर अन्य राज्यों में भी… मैं झूठ नहीं बोलता, मैं तभी कुछ कहता हूं जब मेरे पास तथ्य होते हैं।”
#WATCH | मधुबनी, बिहार: कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने कहा, “अमित शाह कई बार कह चुके हैं कि भाजपा सरकार 40-50 साल तक चलेगी। तो मैं सोचने लगा कि उन्हें कैसे पता कि वे 40-50 साल तक सत्ता में रहेंगे? यह एक अजीब बयान था। आज देश के सामने सच्चाई आ गई है कि… pic.twitter.com/lsXUPuvACS
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 26, 2025
यह पूरा विवाद बिहार में मतदाता सूची के चल रहे विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) को लेकर है। अपनी यात्रा के तहत एक जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने दावा किया कि चुनाव आयोग ने बिहार की मतदाता सूची से 65 लाख मतदाताओं के नाम हटा दिए हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि यह सब बीजेपी की मदद के लिए किया जा रहा है और अब इन हटाए गए नामों की जगह 65 लाख नए मतदाता जोड़े जाएंगे। उन्होंने कहा कि इसी तरह की ‘वोट चोरी’ की शुरुआत गुजरात से हुई थी।
राहुल गांधी ने अपने भाषण में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के उस पुराने बयान को ‘वोट चोरी’ की कथित साजिश से सीधे तौर पर जोड़ दिया, जिसमें शाह ने कहा था कि बीजेपी अगले 40-50 साल तक देश पर राज करेगी। राहुल ने कहा, “अब मुझे एहसास हुआ कि उन्होंने (अमित शाह) ऐसा इसलिए कहा क्योंकि वे ‘वोट चोरी’ में शामिल हैं।” उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह ने उनके ‘वोट चोरी’ के आरोपों पर अब तक एक शब्द भी नहीं कहा है, जो उनकी चुप्पी पर सवाल खड़े करता है।
यह भी पढ़ें: MP कांग्रेस में घमासान! खून से खत और डेढ़ करोड़ की डिफेंडर गिफ्ट; राहुल गांधी की नाराजगी से हड़कंप
लोकसभा में विपक्ष के नेता ने लोगों को आगाह करते हुए कहा कि यदि वे अपना मताधिकार खो देंगे, तो संविधान की रक्षा नहीं हो पाएगी। उन्होंने कहा कि भाजपा और चुनाव आयोग की मिलीभगत की पोल अब खुल चुकी है, और यही कारण है कि लोग अब भगवा पार्टी के नेताओं को ‘वोट चोर‘ कहने लगे हैं। राहुल गांधी ने यह भी आरोप लगाया कि आरएसएस संविधान का सम्मान नहीं करता, जो सभी को समान अधिकार की गारंटी देता है। उन्होंने जनता से अपील की कि वे अपने वोट देने के अधिकार की हर हाल में रक्षा करें, क्योंकि यही लोकतंत्र की सबसे बड़ी ताकत है।