शकरकंद मीठी पूड़ी (सौ.सोशल मीडिया)
Sweet Potato Poori Recipe in Hindi: सर्दियों का मौसम चल रहा है इस मौसम में कई मौसमी सब्जी और फलों की बहार देखने के लिए मिलती है। गाजर, मटर और मूली के अलावा सर्दियों में शकरकंद भी बड़े चाव से खाया जाता है। शकरकंद का सेवन करना सर्दियों में ज्यादा फायदेमंद होता है तो वहीं पर शरीर को गर्माहट मिलती है। वैसे शकरकंद का सेवन कई तरीके से किया जाता है जैसे उबालकर या किसी रेसिपी के रूप में।
यहां पर अगर आप सादी पूड़ी खाकर बोर हो गए है तो शकरकंद की मीठी पूड़ी बना सकते है। शकरकंद की मीठी को आप आसान रेसिपी की मदद से बना सकते है जो स्वाद में आपके लिए बेहतर होती है और सेहत को भी बनाएं रखती है।
आप शकरकंद की मदद से इस खास डिश मीठी पूड़ी को बना सकते है जो इसका तरीका इस प्रकार है…
क्या चाहिए सामग्री
जानें शकरकंद की पूरी बनाने की रेसिपी
आप यहां पर बताई जा रही स्टेप्स को फॉलो कर शकरकंद की पूरी बना सकते है…
ये भी पढ़ें- कभी खाया है बिना तेल वाला अचार, इस रेसिपी से बनाएं स्वादिष्ट और टेस्टी