सीमा कुमारी
नवभारत डिजिटल टीम: दीपावली (Diwali 2023) हिंदुओं का सबसे बड़ा त्यौहार है। इस साल 12 नवंबर, 2023 रविवार को दिवाली का महापर्व मनाया जाएगा। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, यह त्योहार मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम (Lord Shri Ram) के 14 वर्षों के बाद अयोध्या वापिस लौटने की खुशी में मनाया जाता है। इस विशेष दिन पर साधकों द्वारा लक्ष्मी-गणेश (Lakshmi-Ganesh) और कुबेर देव (Kuber) की पूजा की जाती है। ऐसे में यदि आप कुछ विशेष बातों का ध्यान रखते हैं तो इससे आपकी दिवाली और भी शुभ हो जाती है। आइए जानें इन विशेष बातों के बारे में –
ज्योतिषियों के अनुसार, दिवाली पर घर में दीपक जलाने से पहले एक थाली में पांच दीपक रखें। फिर इन दीपकों पर फूल चढ़ाएं और उनकी पूजा करें। इसके बाद इन दीयों को घर के अलग-अलग हिस्सों में रखें। इसके अलावा कुएं के पास और मंदिर में भी दीपक भी जलाना शुभ माना जाता है।
दिवाली पूजन के दिन भगवान गणेश जी की पूजा के समय उन्हें सफेद रंग की मिठाई अर्पित करनी चाहिए। इससे साधक को धन की प्राप्ति हो सकती है। वहीं इस दिन हनुमान जी की पूजा में उन्हें तुलसी दल अर्पित करें। ऐसा करने से व्यक्ति के जीवन में छाई दरिद्रता दूर हो सकती है।
दीपावली के पूजन के दौरान लाल, पीले और चमकदार रंग के वस्त्र धारण करना शुभ माना गया है। इस दिन काले, नीले या फिर भूरे रंग के वस्त्र पहनने से बचना चाहिए।
दिवाली से कई दिन पहले ही घरों की साफ-सफाई शुरू कर दी जाती है, क्योंकि धार्मिक मान्यताओं के अनुसार मां लक्ष्मी साफ-सुथरे निवास पर ही वास करती हैं। ऐसे में यदि आप मां लक्ष्मी की कृपा पाना चाहते हैं, तो दिवाली पर पूरे घर की साफ-सफाई का विशेष रूप से ख्याल रखें।
दिवाली पूजा के लिए चौकी को घर की पूर्व या उत्तर-पूर्व दिशा में रखना चाहिए। चौकी के ऊपर लाल या गुलाबी कपड़ा बिछा लें। लक्ष्मी-गणेश जी की मूर्ति स्थापित करें। गणेश जी की मूर्ति बाईं ओर और लक्ष्मी जी की मूर्ति दाईं ओर होनी चाहिए। फिर उनके सामने एक मुखी घी का दीपक जलाएं।